आज से 12 अगस्त तक माल ढुलाई परिवहन सेवा रहेगी ठप्प, जानें वजह

Posted By: Himmat Jaithwar
8/10/2020

भोपाल: मध्य प्रदेश में परिवहन विभाग की चौकियों से हो रही वसूली और डीजल पर लग रहे सबसे ज्यादा वैट समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदेश के 6 लाख ट्रक और अन्य वाणिज्यिक माल परिवहन वाहन के ट्रांसपोर्टर 10 से 12 अगस्त तक हड़ताल पर रहेंगे. यह फैसला इंदौर ट्रक ऑपरेटर एंड ट्रांसपोर्ट एशोसिएशन के आव्हान पर लिया गया है.

हड़ताल के दौरान दूसरे राज्यों से प्रदेश में हर दिन गुजरने वाले 30 हजार परिवहन वाहनों को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा. साथ ही प्रदेश में डीजल-पेट्रोल टैंकर भी नहीं चलने दिया जाएगा. ऐसे में प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की भी किल्लत हो सकती है.

इन मांगों को लेकर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन कर रहा हड़ताल
1-डीजल पेट्रोल पर बढ़ाया गया एडिशनल चार्ज कम किया जाए.
2-लॉकडाउन में जो गाड़ियां नहीं चली उनका रोड टैक्स, गुड्स टैक्स माफ किया जाए.
3-परिवहन चौकियों पर अवैध उगाही बंद की जाए.
4- प्रदेश में कोरोना के बीच काम करने वाले ड्राइवर भाइयों को कोरोना योद्धा माना जाए. साथ ही उन्हें सरकार की तरफ से बीमा सुरक्षा दिया जाए.




Log In Your Account