सुशांत सिंह राजपूत के करीबी दोस्त और सीरियल 'पवित्र रिश्ता' के निर्देशक कुशल झावेरी ने एकबार फिर 'दिल बेचारा' में राजपूत की को-स्टार रहीं संजना सांघी पर निशाना साधा है। उन्होंने चार दिन पहले इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट को लेकर संजना की ओर से जवाब नहीं मिलने पर हैरानी जताई।
अपनी पोस्ट में झावेरी ने लिखा, 'संजना सांघी से जवाब मिलने की उम्मीद थी, क्योंकि कंगना को जवाब देने में उन्होंने काफी फुर्ती दिखाई थी, मुझे लगता है कि वो व्यस्त है...। मैं आपको इस फिल्म के बारे में कुछ बताता हूं... सुशांत ने फिल्म में अपने ज्यादातर सीन्स के डायलॉग्स दोबारा खुद लिखे थे, बेशक वो भी डायरेक्टर की अनुमति के साथ।'
कुशल ने ऐसा इसलिए लिखा, क्योंकि चार दिन पहले उन्होंने बताया था कि #मीटू के आरोप लगने के बाद से संजना की तरफ से क्लीन चिट मिलने तक, सुशांत ने कितना मुश्किल वक्त गुजारा था। कुशल को उम्मीद थी कि संजना उन्हें भी उसी तरह जवाब देंगी, जैसे उन्होंने कंगना को दिया था।
कुशल ने बताई थी सुशांत की मानसिक स्थिति
इससे चार दिन पहले कुशल ने एक पोस्ट लिखते हुए सुशांत की उस वक्त की मानसिक स्थिति के बारे में बताया था, जब उन पर #मीटू के तहत आरोप लगे थे। अक्टूबर 2018 में मीडिया में खबरें आई थीं कि सुशांत ने 'दिल बेचारा' की उनकी को-स्टार संजना सांघी का हैरेसमेंट किया है।
अपनी पोस्ट में कुशल ने लिखा था, 'मैं जुलाई 2018 से फरवरी 2019 तक सुशांत के साथ रहा था... इस दौरान उन्हें सबसे खतरनाक हालत में मैंने तब देखा, जब अक्टूबर 2018 में उन पर #मीटू मूवमेंट के तहत आरोप लगे थे। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बिना किसी पक्के सबूत के उन्हें निशाना बना रहा था... उस वक्त हमने संजना सांघी से संपर्क करने की पूरी कोशिश की, लेकिन वे शायद अमेरिका में थीं और किसी तरह का कमेंट करने में सक्षम नहीं थीं (अजीब संयोग था)।'
सुशांत जानते थे उन्हें कौन टारगेट कर रहा है
आगे उन्होंने लिखा था, 'सुशांत कहीं ना कहीं जानते थे कि कौन उन्हें निशाना बना रहा है, लेकिन इस बात को साबित करने के लिए उनके पास कोई सबूत नहीं था। मुझे याद है कि सुशांत किस तरह इस बात के इंतजार में 4 रातों तक सो नहीं पाए थे कि संजना इन आरोपों का खंडन करे। आखिरकार पांचवें दिन संजना ने सुशांत पर लग रहे आरोपों को गलत बताते हुए उन्हें क्लीन चिट दी, तब ऐसा लगा जैसे एक युद्ध खत्म हो गया हो और हमें बड़ी मुश्किल से जीत मिली हो।'
देरी से सफाई देने पर कंगना ने साधा था संजना पर हमला
इससे पहले सुशांत पर लगे मीटू आरोपों पर देरी से सफाई देने को लेकर 22 जुलाई को कंगना ने संजना सांघी पर हमला बोला था। अपनी टीम के ट्विटर हैंडल से कंगना ने लिखा था, 'कई खबरों में दावा किया गया कि सुशांत ने संजना का रेप किया था, इस तरह की खबरें उस समय आम बात हो गई थीं, तब संजना ने इस बारे में बोलने की जहमत क्यों नहीं उठाई? जब सुशांत जिंदा थे, तब संजना ने उनसे अपनी दोस्ती के किस्से इतनी तल्लीनता से सबको क्यों नहीं सुनाए? मुंबई पुलिस जांच करे।'
संजना ने तुरंत दिया था कंगना को जवाब
कंगना के आरोपों के एक दिन बाद ही संजना ने जूम टीवी से बातचीत में कहा था कि किसी को तय करने का अधिकार नहीं कि क्या देर से हुआ या क्या नहीं। जो हुआ था, मैं उसके बारे में काफी कुछ कह चुकी हूं। इसके साथ ही मैंने जो सफाई थी, वो काफी होनी चाहिए। उस समय, इसमें देर नहीं हुई थी और किसी को भी अधिकार नहीं है कि वो ये बताए कि क्या देर से हुआ और क्या नहीं। अफवाहों को और हवा ना दें। अफवाहों पर सफाई देना हमारी जिम्मेदारी और काम दोनों नहीं है।
संजना ने 2018 में दी थी सफाई
सुशांत पर लग रहे आरोपों के बाद संजना ने 23 अक्टूबर 2018 में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर सफाई देते हुए कहा था, 'मैं यह बात साफ कर देना चाहती हूं कि 'दिल बेचारा' के सेट पर मेरे साथ बदसलूकी और सेक्सुअल हैरेसमेंट जैसी कोई घटना नहीं हुई थी। इन सभी आधारहीन खबरों पर अब विराम लगाइए।'