मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे छतरपुर जिले के हरपालपुर नगर से महज 13 किलोमीटर दूर भंडार गांव में सड़क किनारे स्थित एक कुएं में सांप ही सांप नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि कुछ महीनों पहले ग्रामीणों ने इस इलाके में सांप का एक जोड़ा देखा था।
ग्रामीणों का कहना है कि मई जून में ये कुआं सूख जाता है। हो सकता है कि नाग-नागिन का जोड़ा उस समय कुएं में गिर गया हो। इसके बाद नागिन ने कुएं में ही अंडे दिए हो और अब उसमें से सपोले निकल आए हैं। कुएं में सांप ही सांप होने की जानकारी उस वक्त लोगों को लगी जब वे ये देखने पहुंचे कि कुएं में कितना पानी आ गया है। पानी देखने पहुंचे लोग हैरान रह गए जब उन्हें कुएं में सांप ही सांप नजर आए। हालांकि, अब ग्रामीणों ने सुरक्षा की दृष्टि से कुआं को कंटीली झाड़ियों से ढककर बंद कर दिया है। ताकि कोई अंदर रस्सी, बाल्टी, बर्तन न डाल सके और सांप उसमें फंसकर बाहर न आ सकें।