भोपाल. शुक्रवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने ऐसे गिरोह का खुलासा किया है जो शादी के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठते थे। दरअसल, क्राइम ब्रांच की टीम को कई शिकायत मिली थी कि शादी के कुछ दिन बाद घर से दुल्हन गायब है। परिवार के लोगों को उससे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। इस तरह के 4 केस भोपाल क्राइम ब्रांच ने दर्ज किए थे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस की जांच शुरू की। उसके बाद शुक्रवार की देर शाम इस गिरोह से जुड़े 8 लोगों को गिरफ्तार किया। शनिवार को भी इस मामले में कई खुलासे हुए गिरफ्तार लोगों में 3 महिलाएं हैं, जो दुल्हन बनती थी। पूछताछ में यह जानकारी सामने आई है कि तीनों ने लॉकडाउन के दौरान 9 शादियां की हैं। वह किसी के घर भी 10 दिन से ज्यादा नहीं रहती थीं। जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच भोपाल में शिकायतकर्ता कामता प्रसाद द्वारा शिकायत कि गई थी। शिकायत में कहा गया कि शादी के संबंध लडकी की तलाश थी, शादी के लिये वे भोपाल आए जहां हिन्दू सिंह जो कि भोपाल का निवासी बताया था। हिन्दू सिंह ने दिनेश पाण्डे नामक व्यक्ति से मिलवाया, जिसने मेरे से मिलकर मेरी शादी करवाने का बोला और लड़की पूजा उर्फ रिया को बुलाकर आनन्द नगर चौराहे पर मेरे पिताजी को दिखाया था। लड़की पसंद आने पर दिनेश पाण्डे ने विवाह के लिये 85 हजार रुपये की मांग की थी। 85 हजार रुपये विवाह के लिए कामता प्रसाद ने बताया कि इसके साथ उस समय हिन्दू सिंह, तेज प्रताप तथा पूजा रिया और रीना उर्फ सुल्ताना साथ में थे। आवेदक के द्वारा दिनेश पाण्डे को 85 हजार रु विवाह के लिए दे दिये गए। इसके बाद सभी सीहोर में विवाह से संबधी लिखा पढ़ी कर अपने घर लड़की पूजा उर्फ रिया जो मेरी पत्नी बन चुकी थी, को अपने गांव कालापीपल मंडी ले आए। संपर्क करना बंद कर दिया कामता प्रसाद ने बताया कि करीब 8-10 दिन बाद दिनेश पाण्डे ने मेरी पत्नी जो कि पूजा उर्फ रिया की भाभी का ऑपरेशन के नाम पर पत्नी पूजा उर्फ रिया को भेज दो। दिनेश पाण्डे ने किसी को लेने के लिये भेजा था। उसके एक-दो दिन बात करके संपर्क करना बंद कर दिया, तो मैंने दिनेश पाण्डे से बात की तो उसने कहा अब वो नहीं आयेगी, उसकी शादी हमने कही और करा दी है। 85 हजार रुपये ले लिये कामता प्रसाद ने बताया कि मेरे गांव के मुकेश मेवाडा ने मुझे आकर बताया कि तुम्हारी पत्नी पूजा उर्फ रिया ने कही और शादी करली है। दिनेश पाण्डे और उसके विचौलिये साथी हिन्दू सिंह, तेज प्रताप ,रीना उर्फ सुल्ताना ने मेरे साथ षड्यंत्र कर 85 हजार रुपये ले लिये। 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया इसी तरह जगदीश मीणा निवासी मारूपुरा सोहागपुर होशंगाबाद से इस गिरोह के द्वारा पैसे लेकर शादी करवाने की शिकायत की। इतना ही नहीं, प्रेमसिंह राजपूत निवासी जिला राजगढ़ समेत कई अन्य लोगों ने इस गिरोह के बार में शिकायत की। जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने गिरोह के सदस्यों को पकड़ने के लिए अलग अलग जिलों में दबिश दी। क्राइम ब्रांच ने गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच के अनुसार दुल्हन बनने के लिए यानि एक शादी के लिए 30 हजार रुपये इन लुटेरी दुल्हनों को मिलता था। सिक्योरिटी गार्ड है सरगना इस गिरोह में कई लोग शामिल हैं। पुलिस ने अभी 8 को गिरफ्तार किया है। बाकी की तलाश जारी है। कोर्ट में पेशी के बाद इन्हें शनिवार को जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार इस गिरोह का सरगना एक सिक्योरिटी गार्ड है, जिसकी नौकरी लॉकडाउन के दौरान चली गई थी। उसके बाद वह एक महिला के संपर्क में आया और दूल्हा ढूंढकर शादी करवाने लगा। 4 महीने के अंदर सिक्योरिटी गार्ड ने ही अपने लोगों के जरिए 9 दूल्हा ढूंढा और उनकी शादी करवाई।