रतलाम। रतलाम में डालूमोदी बाजार स्थित हरकावत मेडिकल में 8 बदमाश घुस गए और दुकान लूटने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने मेडिकल संचालक के साथ मारपीट भी की। यह पूरी घटना सीसीटीवी केमेरे में कैद हो गई। बाद में संचालक ने इसकी सुचना पुलिस को दी, उसके बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
मेडिकल संचालक का आरोप है की 8 बदमाशों ने दुकान में घुसकर मारपीट की और दुकान लूटने का प्रयास किया और स्टॉम्प पर जबरन हस्ताक्षर करवाएं।
इधर पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी में किसी प्रकार की लूट का कोई मामला नजर नहीं आ रहा है, किंतु मारपीट जरूर हुई है। जिस मेडिकल दुकान में यह घटना हुई। वह दुकान किसी अन्य व्यक्ति ने खरीद ली है और वह लगातर दुकान खाली करवाने का दबाव बना रहा है। पुलिस ने अब इस मामले में प्रकरण दर्ज कऱ लिया है। यह घटना शहर के बीच बाजार में हुई जहां से थाना चंद कदमों की दुरी पर स्थित है और पुलिस की गस्त भी दिन रात इसी चौराहे पर रहती है। बीच बाजार में इस तरह की घटना होना पुलिस पर कई सवाल खड़े करती है।