जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी के लिए गाइडलाइन जारी, बड़ी मूर्ति स्थापित करने की नहीं मिलेगी अनुमति

Posted By: Himmat Jaithwar
8/8/2020

भोपाल। कोरोना महामारी  को देखते हुए प्रदेश सरकार ने आज एक और गाइडलाइन जारी की है। जारी गाइडलाइन में ​कहा गया कि इस वर्ष  गणेश चतुर्थी  में लोगों को बड़ी मूर्ति Guidelines idol news लगाने की अनुमति नहीं मिलेगी। इस बार लोगों को अपने घरों में ही छोटी मूर्तियां स्थापित करनी पड़ेगी। मुहर्रम  और जन्माष्टमी  त्यौहार के लिए भी गाइडलाइन जारी की गई है।


कार्यक्रम सार्वजनिक रूप से नहीं होगा

जानकारी देते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सार्वजनिक रूप से राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रम वर्तमान में प्रतिबंधित हैं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा कहा कि स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम सार्वजनिक रूप से नहीं होगा। सभी मंत्री इस बार जिलों में नहीं जाएंगे। मुख्यमंत्री के साथ सभी मंत्री भोपाल में ही रहेंगे, स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश सरकार के द्वारा जो गाइडलाइन जारी की गई है उसी अनुसार कार्यक्रम किए जाएंगे।


जिले की गाइडलाइन जारी करें कलेक्टर

गृह मंत्री minister mp डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ कोरोना की समीक्षा बैठक हुई।  बैठक में कई फैसले लिए गए। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सभी कलेक्टर जन्माष्टमी से पहले क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक करे।


इस बैठक में सभी जिलों के जनप्रतिनिधि और धार्मिक लोग बैठक में रहे साथ ही कलेक्टर जिले की गाइडलाइन जारी करें।




Log In Your Account