चीनी कंपनियों के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, हिंदी चीनी बाय-बाय के नारे लगाए, लोगों से कहा- चीनी सामान न खरीदें, आर्थिक नुकसान पहुंचाएं

Posted By: Himmat Jaithwar
8/8/2020

हिंदी चीना बाय-बाय.. चीनी वस्तु बाय-बाय... चाइना आइटम खरीदना बंद करो... चीनी बायकॉट... कुछ ऐसे ही स्लोगन शनिवार को रीगल चौराहे पर दिखाई दिए। भारत के खिलाफ लगातार चाइना द्वारा की जा रही साजिश से आक्रोशित स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ता सुबह विरोध स्वरूप सड़क पर उतर आए। उन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन के तहत चीनी कंपनियों का विरोध करते हुए चीनी सामान को बायकॉट करने की अपील लोगों से की। हाथ में स्लाेगन लिखी तख्तियां लिए इन लोगों ने चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन में कई साधु-संत भी हुए शामिल।

स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं का कहना था कि हम देशभर में चाइनीज कंपनियों के खिलाफ गो बैक चाइना अभियान चला रहे हैं। उन्होंने कहा की देशवासियों को किसी भी प्रकार के चाइनीज आइटम का उपयोग नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम जो सामान खरीद रहे हैं। उससे जो रुपए उन्हें मिल रहे हैं, वे उसका उपयोग आतंक को बढ़ावा देने, हमारे जवानों की हत्या और जमीन हथियाने में खर्च कर रहे हैं। उन्होंने अपील की कि कोई भी देशवासी चीनी सामान को ना खरीदे, घर में यदि कोई ऐसा सामान है तो उसे बाहर फेंक दो। बाजार से सिर्फ स्वदेशी माल ही लेकर आएं।

उन्होंने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है, यहां की संस्कृति को किसी भी प्रकार से चाइना नष्ट नहीं कर सकता है। हमें इन कंपनियाें को इस प्रकार से आर्थिक नुकसान पहुंचाना है कि वे अपने देश वापस लौट जाएं। चाइना नेपाल, पाकिस्तान को उकसाकर हमारे देश को नुकसान पहुंचाने में लगा हुआ है।



Log In Your Account