मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 37 हजार 298 हो गई है। बीते 24 घंटे में राज्य में 734 नए मरीज सामने आए। गणेश उत्सव, जन्माष्टमी, मोहर्रम आदि त्यौहार सार्वजनिक रूप से मनाने पर रोक लगा दी गई है। सबसे ज्यादा भोपाल में 152 नस केस सामने आए। मरीजों की संख्या 7401 है। इंदौर में 145 मरीज सामने आए हैं। कुल मरीज 8159 हैं। राज्य में बीते 24 घंटे में 16 मरीजों की मौत हुई है। कोरोना से अब तक 962 मरीजों की मौत हो चुकी है। इंदौर में अब तक 328 और भोपाल में 207 मरीजों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटे में 791 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में अब एक्टिव केस की संख्या 8715 है। अब तक 27 हजार 621 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
कोरोना अपडेट्स:
जहां 10 से अधिक कोरोना मरीज मिले
भोपाल में 152, इंदौर 145, ग्वालियर 26, जबलपुर में 63, उज्जैन में 18, खरगौन में 44, बड़वानी में 25, मुरैना में 24, नीमच में 17, सागर में 15, रीवा में 18, रायसेन में 10, शिवपुर में 12, सीहोर में 10, झाबुआ में 11, सिंगरौली में 20, सीधी में 11 और पन्ना में 10 बीते चौबीस घंटे में नए केस मिले।
त्यौहार सार्वजनिक रूप से नहीं मनाए जा सकेंगे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोविड संक्रमण को देखते हुए आगामी गणेश उत्सव, मोहर्रम, जन्माष्टमी आदि त्यौहार सार्वजनिक रूप से नहीं मनाए जा सकेंगे। गणेश प्रतिमाएं सार्वजनिक रूप से स्थापित नहीं का जा सकेंगी तथा जन्माष्टमी एवं मोहर्रम पर जुलूस व ताजिए नहीं निकाले जा सकेंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेशवासियों से कहा है कि वे घर पर ही इन त्योहारों को मनाएं।
पूजा स्थलों पर एक बार में 5 से अधिक व्यक्ति इकट्ठे नहीं हो। चौहान ने कहा कि बिना लक्षण वाले कोरोना मरीज, जो स्वेच्छा से घर पर ही रहना चाहते हैं। जिनके घर में पर्याप्त व्यवस्था है, 'होम आइसोलेशन' को बढ़ावा दिया जाए। 'होम आइसोलेशन' के दौरान नियमित रूप से इलाज एवं मॉनीटरिंग की अच्छी व्यवस्था की जाए। भोपाल में अभी 42 व्यक्तियों को 'होम आइसोलेशन' में रखा गया है।
रिकवरी रेट बढ़ी, मृत्यु दर कम हुई
प्रदेश में रिकवरी रेट निरंतर बढ़ रही है तथा मृत्यु दर कम हो रही है, जो अच्छे संकेत हैं। प्रदेश की रिकवरी रेट 74.1 प्रतिशत हो गई है तथा मृत्यु दर 2.52 प्रतिशत रह गई है।
इंदौर में 145, भोपाल में 152 नए प्रकरण
कोरोना के नए प्रकरण इंदौर में 145 मिले हैं। भोपाल में 152, जबलपुर में 63, खरगोन में 44, ग्वालियर में 26 तथा मुरैना में 24 नए मरीज पाए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन जिलों में खास काम करने की जरूरत है। लोगों से सख्ती से नियमों का पालन कराए जाए।
जबलपुर में पॉजिटिव रेट चिंता का विषय
जबलपुर में गत सप्ताह की पॉजिटिविटी रेट 9.35% है। शिवराज ने चिंता व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि लोगों में जागरूकता फैलाई जाए कि सभी अनिवार्य रूप से मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग करें। कलेक्टर ने बताया कि अभी 60 से 70% व्यक्ति ही मास्क लगा रहे हैं।
प्रदेश में कोरोना के 8715 एक्टिव केसेज
एसीएस हेल्थ मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि प्रदेश में कल कोरोना के 734 नए मरीज आए हैं, 719 स्वस्थ होकर घर गए हैं तथा 16 मृत्यु हैं। इस प्रकार कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 8715 है। तुलनात्मक रूप से मध्यप्रदेश देश में एक्टिव प्रकरणों के हिसाब से 16वें स्थान पर है।
सिंगरौली में 20 नए मामले सामने आए
सिंगरौली में अन्य राज्यों की सीमा पार आने-जाने वाले व्यक्तियों की अनिवार्य रूप से हैल्थ स्क्रीनिंग की जाए। इसके बिना किसी को आने-जाने न दें। सिंगरौली में नए 20 प्रकरण आए हैं।