रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कोरोना वायरस मरीजों के लिए मेडिकल यूनिट लगाई, काम न होने पर भी एंप्लाइज को देगा सैलरी

Posted By: Himmat Jaithwar
3/24/2020

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए उत्पादन क्षमता बढ़ाकर एक लाख मास्क प्रतिदिन करने का एलान किया है. इसके अलावा कोविड 19 के मरीजों को ले जाने वाले वाहनों को मुफ्त फ्यूल देने और देश के कई अलग-अलग शहरों में मुफ्त खाना मुहैया कराने की घोषणा की है.

कंपनी ने एक बयान में जानकारी दी कि उसकी सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रेस्पॉन्सबिलिटी) यूनिट द्वारा संचालित अस्पताल ने अपने एक अस्पताल में कोरोना वायरस मरीजों के लिये 100 बेड वाली एक यूनिट स्थापित की है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने यह भी कहा कि अगर इस संकट के कारण उसका काम रूकता है तो भी वह स्थायी और ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों को पूरा वेतन देगी. रिलायंस ने साफ कर दिया है कि वह कॉन्ट्रेक्ट वर्कर्स और टेंपरेरी वर्कर्स को उनकी पूरी सैलरी देगा भले ही वो काम पर आ पाते हैं या नहीं.

बयान के अनुसार कंपनी कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों को ले जाने वाले इमरजेंसी व्हीकल्स को मुफ्त में फ्यूल उपलब्ध कराएगी. वहीं रिलायंस फाउंडेशन उन लोगों को मुफ्त में खाना उपलब्ध कराएगी जिनकी इस महामारी के कारण आजीविका प्रभावित हुई है.

इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 करोड़ रुपये देने का भी एलान किया है.



Log In Your Account