मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में बारिश के कारण अब वन जीव सूखी जगहों की तलाश में सड़क पर आने लगे हैं। ऐसा ही एक मगरमच्छ जंगल से निकलकर हाईवे पर आ गया। वह सड़क पर चहलकदमी करते हुए दूसरी तरफ निकल गया। लोगों की सूचना पर पुलिस तो मौके पर पहुंच गई, लेकिन वन अमला नहीं पहुंच पाया था। इधर लोगों ने ही रस्सी से बांधकर मगरमच्छ को नदी में छोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले में 2 दिन से भारी बारिश हो रही है। ऐसे में माधव सरोवर तालाब से मगरमच्छों का बाहर निकलना शुरू हो गया है। शुक्रवार सुबह के वक्त एक बहुत बड़ा मगरमच्छ ढेकुआ तिराहा के हनुमान मंदिर के सामने रोड पर टहलते हुए ग्रामीणों को दिखा। सुबह-सुबह ग्रामीण अपने मवेशियों को चराने के लिए जंगल में जा रहे थे। मगरमच्छ को देखते ही, जो जहां था वह वहीं ठहर गया। लोगों ने मगरमच्छ का वीडियो भी बनाया। लोगों की सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई, लेकिन वन विभाग का कोई अमला मौके पर नहीं पहुंचा। एक वन कर्मचारी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। बाद में ग्रामीणों ने ही उसे रस्सी से बांधकर खेत से निकाल कर नदी में छोड़ दिया। हाईवे पर वह करीब 10 मिनट तक रहा। इससे पहले भोपाल में भी इसी तरह मगरमच्छों के सड़क पर आने की घटनाएं बारिश में बढ़ जाती हैं।