नई दिल्ली इंडियन स्मार्ट टेलिविजन ब्रैंड Shinco ने मेक इन इंडिया पहल के तहत 3 नए टेलिविजन लॉन्च किए हैं। इन टेलिविजन में 43 इंच वाला SO43AS, 49 इंच का 4K SO50QBT और 55 इंच का 4K SO55QBT शामिल हैं। Shinco के नए टेलिविजन ऐमजॉन प्राइम डे सेल में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गए हैं। ऐमजॉन प्राइम डे सेल में इन टेलिविजन की शुरुआती कीमत 16,699 रुपये है। यह डील प्राइस 43 इंच वाले FHD SO43AS टेलिविजन के हैं। इस टीवी का रेगुलर प्राइस 18,199 रुपये है। टेलिविजन पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट ऐमजॉन पर 8 अगस्त तक चलने वाली प्राइम डे सेल में 49 इंच वाला 4K SO50QBT टेलिविजन 24,250 रुपये के डील प्राइस पर मिलेगा। इस मॉडल का रेगुलर प्राइस 25,999 रुपये है। वहीं, सेल में 55 इंच वाले 4K SO55QBT मॉडल का डील प्राइस 28,299 रुपये है। इस टेलिविजन का रेगुलर प्राइस 29,999 रुपये है। ऐमजॉन प्राइम डे सेल के दौरान Shinco अपने लॉन्च प्रॉडक्ट्स और मौजूदा 4K टीवी, स्मार्ट टीवी के साथ फुल HD, HD LED टेलिविजन्स पर तगड़ा डिस्काउंट दे रही है। साथ ही, नो-कॉस्ट EMI की सहूलियत भी दे रही है। ऐमजॉन प्राइम डे सेल पर शानदार ऑफर यह भी पढ़ें- Realme C12 स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, 6000mAh बैटरी से है लैस कुछ ऐसे हैं इन टेलिविजन्स के स्पेसिफिकेशंस इसके अलावा, कैशबैक, फ्री इंस्टॉलेशन समेत कई वैल्यू-एडेड बेनेफिट्स ग्राहकों को दिए जा रहे हैं। 43 इंच वाला FHD टेलिविजन ऐंड्रॉयड 8.0 के साथ आया है। इसमें 1GB की रैम और 8 स्टोरेज स्टोरेज दिया गया है। 49 इंच वाला 4K SO50QBT टेलिविजन ऐंड्रॉयड 9 के साथ आया है। इस टीवी में 2GB की रैम और 16GB का स्टोरेज दिया गया है। यह टेलिविजन dbx-tv साउंड टेक्नॉलजी के साथ आया है। इसमें ब्लूटूथ, सर्टिफाइड ऐप्स, क्वॉडकोर A55 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, 55 इंच वाला मॉ़डल ऐंड्रॉयड 9 के साथ आया है। इसमें 2GB की रैम और 16GB का स्टोरेज दिया गया है।