मध्यप्रदेश के खरगोन में बुधवार को श्रीराम जन्मभूमि पूजन के दौरान आतिशबाजी कर रहे युवकों से पुलिस की मारपीट और अभद्रता के बाद रात में कीलदार लाठी से मारपीट कर 5 लोगों को घायल करने के मामले ने गुरुवार को तूल पकड़ लिया है। इसके बाद शहर में सकल हिंदू समाज संगठन के आव्हान पर आधे से ज्यादा बाजार बंद रहा। शहर में रैली निकालकर पुलिस अफसरों और मारपीट के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। संगठन के पदाधिकारियों ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर गोपालचंद्र को पत्र सौंपा है। इसमें आरोप लगाया कि सराफा बाजार में एसडीओपी ग्लेडविन ई कार और एसडीएम अभिषेक गेहलोत ने युवकों से आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग और मारपीट की। उनके इसी गलत व्यवहार के कारण रात 10 बजे असामाजिक तत्वों को बल मिला। इसके बाद उन्होंने पुजारी सहित 5 से ज्यादा लोगों पर हमला कर दिया। जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई और बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन होगा। रात की घटनाओं के बाद देर रात बीटीआई रोड इलाके में भाजपा नेता की कार में आगजनी की घटना भी हुई।
वहीं, अब मामले ने राजनीतिक तूल भी पकड़ लिया। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय गृहमंत्री को ट्वीट कर कार्रवाई की मांग उठा चुके हैं। उसके बाद सांसद गजेंद्रसिंह पटेल ने भी घटनाक्रम पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से बात कर कार्रवाई की मांग की। सांसद गजेंद्र पटेल ने गुरुवार को दोपहर 3.30 बजे सर्किट हाउस से गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा से फोन पर चर्चा की। इसमें अफसरों पर कार्रवाई के साथ ही आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग की। गृहमंत्री ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। शुक्रवार को इंदौर संभाग आईजी विवेक शर्मा खरगोन पहुंच रहे हैं।
इनके हो गए तबादले- एसडीएम और एसडीओपी अब भोपाल जाएंगे
दिनभर विरोध व राजनीतिक घटनाक्रम के चलते रात 10 बजे गृह विभाग ने एसडीओपी ग्लैडविन ई कार और सामान्य प्रशासन विभाग ने संयुक्त कलेक्टर अभिषेक गहलोत का भोपाल ट्रांसफर कर दिया। गृह विभाग के उपसचिव आशीष भार्गव ने जारी आदेश में एसडीओपी को पुलिस मुख्यालय भोपाल में डीएसपी बनाया है जबकि गहलोत को सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव ब्रजेश सक्सेना ने अपने विभाग में वापस बुला लिया है।
3. कोतवाली में पुलिस को जानकारी देते हुए घायल युवक।
दो बाइकर्स ने शहर में बेखौफ मचाया आतंक
रात 10 बजे दो बाइकर्स ने कीलदार लाठी से घूमकर शहर में आतंक मचाया। उन्होंने पांच स्थानों पर पुजारी सहित 5 लोगों से मारपीट की। जानकारी के मुताबिक गणेश मंदिर के पुजारी संजय भट्ट घर लौट रहे थे। वारदात में उनके चेहरे, कमर, हाथ, पीठ पर चोट आई है। घाटी मार्ग पर रहने वाले नीरज बसंत भावसार पर बाइक सवार दो लोगों ने कील वाली लकड़ी से मारपीट की। सुरती सेठ की गली में भरत श्याम सुंदर महाजन, ब्राम्हणपुरी में अनूप द्वारकादास भंडारी, जमींदार मोहल्ला के मोहित मुरलीधर भावसार के साथ सीतावल्लभ मार्केट में मारपीट की। फरियादियों का कहना है कि एक बाइक पर दो लोग बैठे थे। कील और कांटेदार लकड़ी से मारपीट की। पुजारी संघ के जगदीश ठक्कर ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की।
बीटीआई रोड पर कार में आग लगाई।
बीटीआई रोड पर कार फूंकी
बुधवार रात करीब 11.30 बजे बीटीआई रोड पर भाजपा नेता गणपति गुप्ता की कार (एमपी10सीए-6243) को बाइक सवार 1 युवक ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग की लपटें देख परिवार के लोग बाहर आए और आग बुझाई। सूचना पर पुलिस अफसर पहुंचे। शहर में आसपास चैकिंग पाइंट लगाए, लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आया। गुरुवार सीसीटीवी फुटेज जांचे गए।
गोगावां में आपत्तिजनक पोस्ट पर पथराव।
गोगावां में आपत्तिजनक पोस्ट पर पथराव, 1 पर केस खरगोन
जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर गोगावां में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के बाद पथराव हो गया। भारी पुलिस बल ने पहुंचकर स्थिति नियंत्रण में की। टीआई दिलीप गंगराड़े ने बताया कि यहां गुरुवार को एक युवक ने सोशल मीडिया पर धार्मिक पोस्ट डाली। इसके बाद वर्ग विशेष के लोगोें ने आपत्ति उठाई और थाने का घेराव कर दिया। करीब तीन घंटे के बाद संबंधित युवक हेमेंद्र कानूनगो पर केस दर्ज किया गया। केस दर्ज होने के बाद लोग घर लौटने लगे। इसी दौरान युवक की दुकान पर असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ कर दी। पुलिस तत्काल पहुंची। इसके बाद पथराव हो गया। एसडीएम अभिषेक गेहलोत ने मौका मुआयना किया। पुलिस ने चौराहे पर जमा भीड़ को खदेड़ा। लोगोें के हाथों में लाठियां थी। वे चिल्ला रहे थे। पुलिस की समझाइश पर जब लोग नहीं माने तो खदेड़ा।
विजयवर्गीय ने ट्वीट में दी सरकार को नसीहत
खरगोन पुलिस बंगाल पुलिस जैसा आचरण क्यूँ कर रही है!@drnarottammisra जी अपनी पुलिस को समझाइश दीजिए!
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) August 5, 2020
सराफा बाजार के वायरल विडियो पर भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया। उन्होंने प्रदेश में अपनी पार्टी की सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को नसीहत दी कि आपकी पुलिस को समझाइए। बंगाल पुलिस जैसा रवैया क्यों कर रही है। श्रीराम मंदिर के भूमिपूजन को गौरव बताया था और प्रदेश की राजधानी भोपाल, सहित इंदौर और कई शहरों में लोग आतिशबाजी कर जश्न मना रहे हैं। खरगोन पुलिस जश्न मनाने पर क्रूरता कर रही है। गृहमंत्री जी आपकी पुलिस को समझाइए।
सांसद ने कहा- कार्रवाई हो
सांसद गजेंद्रसिंह पटेल ने ट्वीट कर पुलिस के व्यवहार को क्रूरतापूर्ण और अनुचित बताया है। उन्होंने सीएम और गृहमंत्री से संबंधित पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। बुधवार दोपहर में सराफा बाजार में आतिशबाजी पर पुलिस युवकों की पिटाई कर कोतवाली उठा लाई थी।