कैलाश का तेवर देख एक्शन में शिवराज सरकार, नप गए 2 बड़े अफसर

Posted By: Himmat Jaithwar
8/7/2020

खरगोन. राम मंदिर भूमि पूजन के बाद मध्य प्रदेश के खरगोन में जश्न मना रहे कुछ युवक और व्यापारियों की पुलिस ने पिटाई की थी। पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय  महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भड़क गए थे। ट्वीट कर उन्होंने मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से कहा था कि अपनी पुलिस को समझा दीजिए। इस घटना के विरोध में गुरुवार को व्यापारियों ने बाजार भी बंद रखा था।

कैलाश के तेवर को देखते हुए शिवराज सरकार भी एक्शन मोड में आ गई। जश्न मना रहे लोगों की पिटाई के मामले में खरगोन के एसडीओपी ग्लैडमिन एडवर्डकार सहित एसडीएम अभिषेक गहलोत पर गाज गिरी है। बीजेपी सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल ने एसडीओपी और एसडीएम को हटाने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से चर्चा की थी।


दरअसल, बुधवार को राम जन्मभूमि के भूमिपूजन पर आतिशबाजी कर रहे सर्राफा व्यापारियों के साथ एसडीपीओ ने मारपीट की थी। गुरुवार को घटना के विरोध में सर्राफा बाजार बंद था। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी ट्वीट कर घटना की कड़े शब्दों में निंदा की थी।



एसडीओपी को पुलिस मुख्यालय भोपाल और एसडीएम को सामान्य प्रशासन विभाग में अवर सचिव नियुक्त किया गया है। यहीं नहीं अधिकारियों ने जश्न मना रहे 13 व्यवसायियों को पकड़ कर थाने भी लाए थे।



Log In Your Account