162 नए मरीज, 11 मौतें, एक दिन में सबसे ज्यादा; ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुए एएसआई का 13 दिन कोरोना से संघर्ष, फिर मौत

Posted By: Himmat Jaithwar
8/6/2020

लॉकडाउन खुलते ही भोपाल में कोरोना संक्रमण ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। बुधवार को शहर में 162 नए संक्रमित मिले, जबकि 11 मरीजों की मौत हो गई। बीते साढ़े चार माह में एक दिन में मौतों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। इनमें सबसे ज्यादा 6 मौतें हमीदिया, 2 चिरायु, 2 एम्स और एक बंसल अस्पताल में हुई। इसमें शाहजहांनाबाद थाने में पदस्थ एएसआई अंसार अहमद भी शामिल हैं। 44 वर्षीय अंसार भोपाल में पहले एेसे कोरोना वॉरियर हैं, जो फील्ड में ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुए थे। वे 13 दिन से चिरायु अस्पताल में भर्ती थे। 20 जुलाई को ट्रैफिक ड्यूटी के दौरान वे संक्रमित हुए थे। 24 जुलाई को उन्हें भर्ती कराया गया था। फिलहाल उनके शव को झदा कब्रिस्तान में सलामी के साथ सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।

झदा कब्रिस्तान में एएसआई अंसार को सलामी दी गई।

वो 13 दिन: 7 दिन ऑक्सीजन पर, 4 दिन वेंटिलेटर पर

  • 20 जुलाई : तबीयत खराब। ड्यूटी से घर गए। 2 दिन बाद टीआई से बोले- तबीयत सुधर रही।
  • 24 जुलाई : सांस लेने में दिक्कत हुई। टीआई ने उसी रात चिरायु के आईसीयू में भर्ती कराया।
  • अगले 7 दिन : 31 तक ऑक्सीजन पर रहे।
  • 1 अगस्त : उन्हें हाफ वेंटिलेटर पर रखा गया।
  • 4 अगस्त : तबीयत ज्यादा खराब हुई तो उन्हें फुल वेंटिलेटर पर रख दिया गया।
  • 5 अगस्त : सुबह करीब 6:30 बजे इलाज के दौरान अंसार अहमद की मौत हो गई।



Log In Your Account