राखी पर गांव गया था ज्वेलर, हो गई 15 लाख की चोरी; वापस लौटे तो दरवाजे का ताला लगा था और नकूचा कटा मिला

Posted By: Himmat Jaithwar
8/6/2020

पश्चिमी इंदौर की पॉश कॉलोनी रामचंद्र नगर में रहने वाले ज्वेलर्स आशीष सोनी के यहां से बदमाश 250 नगीने सहित करीब 12-15 लाख के जेवर चुरा ले गए। घटना सोमवार की है, क्योंकि उस दिन ज्वेलर परिवार सहित पैतृक गांव अमझेरा गए थे। मंगलवार को जब वे आए तो घटना का पता चला। वहीं मल्हारगंज पुलिस दस मिनट में जांच कर चलती बनी, बल्कि ज्वेलर्स से सवाल कर गई कि बाहर जाने से पहले चौकीदार क्यों नहीं रखा? वहीं घर का दरवाजा नहीं लगने से परिवार को पूरी रात सोफे पर जागकर काटना पड़ी। चोर घर से सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले गए। घटना से रहवासियों में आक्रोश है।

इन इलाकों में भी चोरी
राजेंद्र नगर के ट्रेजर टाउन रोड स्थित साईं पैराडाइज कॉलोनी में रहने वाले मनीष विश्वकर्मा, बाणगंगा, मुखर्जी नगर में कविता नाथ के घर और भांगिया में रहने वाले सोनू के घर भी चोरी हो गई। तीनों जगह से एक लाख से ज्यादा का सामान चोरी होने की बात सामने आई है।



Log In Your Account