बुधवार को शहर में कोरोना के 157 नए मरीज मिले। अब कुल मरीजों का आंकड़ा 8014 पर पहुंच गया है। मरीजों के 7 से 8 हजार होने की रफ्तार भी तेज रही और ये 1000 मरीज सिर्फ 9 दिन में आए।
राहत की बात यह है कि इस दौरान 971 मरीज डिस्चार्ज हुए, इससे रिकवरी दर 97% के करीब आ गई। मृत्यु दर 1.9 फीसदी रही, 19 मरीजों ने दम तोड़ा। फिलहाल पॉजिटिव दर 6.67 फीसदी है, लेकिन बुधवार को ये 7.62 पर पहुंच गई। तीन मरीजों की मौत भी हुई। जिले में अब 1960 एक्टिव मरीज हैं, जबकि 5729 डिस्चार्ज हो चुके हैं।