मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोनावायरस से जंग जीत कर घर लौटे

Posted By: Himmat Jaithwar
8/5/2020

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कोरोनावायरस से जंग जीत वापस घर आ गए हैं। श्री चौहान 11 दिन तक अस्पताल में रहे। उन्हें रक्षाबंधन के दिन डिस्चार्ज होना था परंतु उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के कारण उन्हें डिस्चार्ज नहीं किया गया था। 


मध्य प्रदेश शासन के लिए अनुबंधित कोविड-19 सेंटर चिरायु अस्पताल की ओर से बताया गया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की 11 दिन से हालत बेहतर है। बीते 10 दिनों में कोरोना के कोई लक्षण में नहीं दिखाई दिए हैं। सुबह अस्पताल की टीम ने सीएम शिवराज चौहान के स्वास्थ्य की जांच की। उनके सभी क्लीनिकल पैरामीटर नॉर्मल लिमिट पर आए हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को डिस्चार्ज करने का फैसला किया गया है। 

8 मई 2020 को जारी आईसीएमआर गाइडलाइंस के तहत डॉक्टरों द्वारा उन्हें डिस्चार्ज करने का फैसला किया गया। डॉक्टरों द्वारा उन्हें होम क्वॉरेंटाइन की सलाह दी गई है और अगले 7 दिनों तक अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने को कहा गया है। यानी अगले 7 दिन तक सीएम शिवराज सिंह चौहान ना तो किसी से मिल सकते हैं और ना ही कोई और उनसे मिल सकता है।



Log In Your Account