बीएसई 204 अंक और निफ्टी 60 पॉइंट ऊपर खुला, बाबा रामदेव की रुचि सोया के शेयर में 5% का उछाल; यस बैंक के शेयर में भी इतनी बढ़त

Posted By: Himmat Jaithwar
8/5/2020

बुधवार को कारोबार के तीसरे दिन बीएसई 204.45 अंक ऊपर और निफ्टी 60.5 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला। आज सुबह से ही बाबा रामदेव की रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर में 5 फीसदी का उछाल है। वहीं, यस बैंक के शेयर में भी 5 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिल रही है।

इससे पहले मंगलवार को बीएसई 153.26 अंक ऊपर और निफ्टी 55.05 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 784.17 अंक तक और निफ्टी 213.2 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा। कारोबार के अंत में बीएसई 748.31 अंक ऊपर 37,687.91 पर और निफ्टी 211.25 पॉइंट ऊपर 11,102.85 पर बंद हुआ था।

बीएसई बैंकिंग सेक्टर में शामिल इन बैंक के शेयरों में बढ़त

बैंक बढ़त (%)
RBL बैंक 4.06 %
एक्सिस बैंक 3.23 %
इंडसइंड बैंक 2.31 %
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 2.09 %
ICICI बैंक 1.81 %
सिटी यूनियन बैंक 1.41 %

अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद
मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में बढ़त देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ 164.07 अंक ऊपर 26,828.50 पर बंद हुआ था। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 0.35 फीसदी बढ़त के साथ 38.37 अंक ऊपर 10,941.20 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 0.36 फीसदी बढ़त के साथ 11.90 पॉइंट ऊपर 3,306.51 पर बंद हुआ था।

इधर, चीन का शंघाई कंपोजिट 1.07 फीसदी गिरावट के साथ 36.16 अंक नीचे 3,335.53 पर बंद हुआ था। इटली, फ्रांस के बाजार में बढ़त रही, लेकिन जर्मनी का बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ।

कोरोना से देश और दुनिया में मौतें
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 19,06,613 हो गई है। इनमें 5,84,684 की रिपोर्ट पॉजीटिव है। वहीं 12,81,660 संक्रमित ठीक हो गए हैं। देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 39,820 हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org के अनुसार हैं। दूसरी तरफ, दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 18,699,432 हो चुकी है। इनमें 704,324 की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 160,290 हो चुकी है।



Log In Your Account