उज्बेकिस्तान की युवती के साथ पकड़ा गया था पोर्न फिल्म बनाने वाले रैकेट का आरोपी

Posted By: Himmat Jaithwar
8/5/2020

वेब सीरीज में काम दिलाने का झांसा देकर मॉडलिंग और फिल्मों में करियर बनाने वाली युवतियों की पोर्न फिल्में शूट करने के मामले में मंगलवार को एक और खुलासा हुआ है। मंगलवार को साइबर सेल पुलिस ने तीन आरोपियों के घर दबिश दी तो दो फरार मिले, लेकिन एक आरोपी हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट में करीब दो-तीन महीने पहले पकड़ा जा चुका है। वह जेल में है। साइबर सेल एसपी जितेंद्र सिंह के मुताबिक, बिचौली मर्दाना, रितुराज मेंशन संपत हिल्स में रहने वाले गजेंद्र उर्फ गोवर्धन उर्फ गज्जू चंद्रावत सेक्स रैकेट के मामले में जेल में है। उसके घर एक कार मिली, जिस पर एक न्यूज चैनल और प्रेस का स्टीकर लगा था। वह खुद को पत्रकार बताकर घूमता था। जेल से इसे प्रोडक्शन वारंट पर पूछताछ के लिए लाया जाएगा। गजेंद्र को तीन से चार महीने पहले सराफा पुलिस ने एक होटल में दबिश देकर पकड़ा था। ये एक व्यापारी को उज्बेकिस्तान की मॉडल (सेक्स रैकेट से जुड़ी) सप्लाय करने गया था। वहीं टीआई राशिद अहमद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अंकित चावड़ा और मिलिंद डावर ने कबूला कि इस रैकेट के तार इंदौर से मुंबई तक के लोगों से जुड़े हैं। वहीं गिरोह का सरगना बृजेंद्र गुर्जर, अजय गोयल, योगेंद्र जाट, सुनील जैन व अन्य की तलाश जारी है।



Log In Your Account