90 लाख के कर्ज में डूबे कपड़ा व्यापारी ने सूदखोरों की धमकी से तंग आकर शिवाजी वाटिका में जहर पी लिया। उन्हें एमवायएच में भर्ती कराया है। व्यापारी का नाम नीरज (39) पिता रमेश मोटवानी निवासी यश अपार्टमेंट, पार्श्वनाथ नगर है। पुलिस ने बताया कि नीरज की नलिया बाखल में कपड़े की दुकान है। पिछले साल कपड़ा कारोबार में उतार-चढ़ाव और फिर लॉकडाउन से स्थिति खराब हो गई। इस पर उन्होंने राजेंद्र भाटिया निवासी सुदामानगर, चंदन नेकिया निवासी बक्षी गली, मनोज जायसवाल निवासी नौलखा, विनोद वर्मा निवासी द्वारकापुरी, मोना दासवानी, अभिषेक और अश्विन से रुपए उधार लिए, जो ब्याज सहित 90 लाख पर पहुंच गए।
इसमें से नीरज ने 40 लाख चुका दिए, बचे रुपयों के लिए उसने समय मांगा, लेकिन ये लोग धमकाकर वसूल करना चाह रहे। व्यापारी ने आरोप लगाए कि राजेंद्र भाटिया ने घर आकर पत्नी दिव्या, पिता रमेश मोटवानी, भाई गीतेश व उसके परिवार वालों को गाली-गलौज कर धमकाया। पिता की दुकान पर जाकर मारपीट भी की। इससे परेशान होकर उसने ये कदम उठाया। पुलिस ने बताया कि व्यापारी के बयान होना है, यह बातें सुसाइड नोट में लिखी हैं।
एक अस्पताल में, दूसरा बोला-मेरा लेना-देना नहीं
मामले में राजेंद्र भाटिया ने बात नहीं की। उनकी पत्नी ने बताया कि वे बीमार हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। चंदन नेकिया का कहना है कि उनका नीरज से कोई लेना-देना नहीं। बाकी लोगों से संपर्क नहीं हो सका।