रतलाम। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशों के बाद जिले में भी माफियाओं, गुंडों, बदमाशों, अवैध धंधों में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस एवं प्रशासन द्वारा संयुक्त रुप से ऑपरेशन मुक्ति चलाया जा रहा है। ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत पुलिस ने मंगलवार को एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में कई गंभीर अपराधों में आरोपी व्यक्ति के अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया।
एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि ऑपरेशन मुक्ति के तहत मंगलवार को जावरा में जनता कॉलोनी स्थित एक अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया। पुलिस के अनुसार शासकीय भूमि पर किया गया या अवैध निर्माण जावरा निवासी 40 वर्षीय समीउल्लाह नामक व्यक्ति का था।
एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि समीउल्लाह के खिलाफ अलग-अलग थानों में हत्या का प्रयास, शासकीय कार्य में बाधा ,धमकाने एवं आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं। मंगलवार को जावरा एसडीएम राहुल धोटे और जावरा सीएसपी प्रदीप सिंह राणावत के नेतृत्व में आरोपी द्वारा शासकीयभूमि पर किए गए अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया।