भोपाल। कोरोना महामारी के कारण अभी तक प्रदेश के 27 विधानसभा सीटों पर चुनाव को लेकर कोई फैसला नहीें हो पाया है,लेकिन माना जा रहा है कि भाजपा सरकार ने नगरीय निकाय और पंचायतों के चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रदेश के जिलों में वार्ड आरक्षण का काम तेजी से चल रहा है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि साल के अंत में या जनवरी 2021 में निकाय और पंचायत चुनाव हो सकते हैं। सीमा में परिवर्तन की प्रक्रिया पूरी पूर्व की कमल नाथ सरकार ने जिन 22 नगर परिषदों को अधिसूचना निरस्त करके ग्राम पंचायत बना दिया था, उन्हें फिर से नगर परिषद बनाया जा चुका है। इन निकायों की मतदाता सूची बनाने के लिए राज्य चुनाव आयोग ने कलेक्टरों को जो आदेश दिए थे, वे स्थगित कर दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार नगरीय निकायों की सीमा में परिवर्तन की प्रक्रिया पूरी कर चुकी है।