रात तीन बजे युवती की गला रेतकर हत्या, अभी नहीं हुई पहचान, मदद मांगने 90 कदम तक दौड़ी

Posted By: Himmat Jaithwar
8/3/2020

बेस्ट प्राइस के पास बायपास लिंक रोड पर शनिवार रात 3 बजे युवती की गला रेत कर हत्या कर दी गई। घटनास्थल पर खून के निशान देख लग रहा है कि वह मदद मांगने के लिए बायपास की तरफ 90 कदम तक दौड़ी भी, लेकिन फिर गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई। हत्या के 24 घंटे बाद भी पुलिस युवती की पहचान नहीं कर पाई। खजराना टीआई संतोषसिंह यादव के मुताबिक, बायपास से महज 50 मीटर दूर बाघेला गार्डन वाली सड़क पर गश्त कर रही पुलिस टीम को इस युवती का शव मिला।

उसने लाल रंग की टॉप, नीली जींस और जूतियां पहन रखी थीं। उसके सीधे हाथ के अंगूठे पर एमआर, कलाई पर आरएपी और उलटे हाथ की कलाई के पास एसएवी गुदा हुआ है। कपड़ों को देखकर लग रहा है कि उसके साथ कोई शारीरिक संघर्ष नहीं हुआ। उम्र 20 से 25 साल के बीच है। पुलिस का मानना है कि युवती को किसी वाहन पर बैठाकर यहां तक लाए। जान बचाने या मदद मांगने के लिए वह दौड़ी, लेकिन बायपास तक नहीं पहुंच पाई। घटनास्थल के पास एक नर्सरी है। यह क्षेत्र रात 8 बजे से ही सुनसान हो जाता है। यह सड़क आगे स्टार चौराहे से मिलती है।
100 से ज्यादा लोगों से पूछताछ, आधा दर्जन सीसीटीवी फुटेज तलाशे
पुलिस ने आसपास के आधा दर्जन सीसीटीवी फुटेज देखे। इसमें दो बाइक सवार और एक कार नजर आ रही है। पुलिस को शक है कि इनका हत्या से कोई संबंध हो सकता है। मामले में 5 किलोमीटर दूर तक के 100 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की है। रविवार को घटनास्थल पर एएसपी राजेश रघुवंशी, सीएसपी एसकेएस तोमर, विजय नगर टीआई तहजीब काजी, तिलक नगर टीआई दिनेश वर्मा और क्राइम ब्रांच की टीम पहुंचीं। शहर के सभी थानों में युवती के संबंध में पूछताछ की जा रही है। गुमशुदगियों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।
उधर, रविवार दोपहर खजराना थाने पर एक युवक पहुंचा। उसने युवती की तस्वीर देख उसकी पहचान अपनी गर्लफ्रेंड आंचल के रूप में की। पुलिस देवास नाका स्थित घर पहुंची तो वहां आंचल जिंदा मिली।
पहले भी मिले शव, आज तक पुलिस नहीं सुलझा पाई गुत्थी
कुछ साल पहले हीरा नगर थाना क्षेत्र में एक युवती की बोरी में भरकर लाश फेंकी गई थी। उसकी आज तक पहचान नहीं हुई। न ही हत्यारे पकड़े गए। शिप्रा बायपास पर भी एक युवती को गला घोंटकर मार दिया गया था। यह गुत्थी भी अनसुलझी है। कुछ दिन पहले अरंडिया बायपास पर एक खेत में महिला का शव मिला था। उसे भी गला घोंटकर मारा गया था।



Log In Your Account