भोपाल। मध्य प्रदेश में भी बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो कोरोना वायरस के खतरे को नजरअंदाज कर अभी भी लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. राजधानी भोपाल में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले ऐसे ही 14 लोगों के खिलाफ सोमवार को मामला दर्ज किया गया है.
जहां एक तरफ खतरनाक कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रशासन ने कमर कस रखी है और राजधानी भोपाल को पूरी तरीके से लॉकडाउन कर दिया है. वहीं कई लोग ऐसे हैं जो इस खतरे को नजरअंदाज कर अभी भी लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. भोपाल में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले ऐसे ही 14 लोगों के खिलाफ सोमवार को मामला दर्ज किया गया है.
भोपाल पुलिस के मुताबिक कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव हेतु कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी भोपाल द्वारा जारी लॉकडाउन आदेश का उल्लंघन करने वाले प्रतिष्ठानों के मालिकों/संचालकों के विरुद्ध भोपाल जिले के 8 अलग-अलग थानों में आईपीसी की धारा 188, 269, 270 के तहत 23 मार्च को कुल 14 प्रकरण पंजीबद्ध किए जा चुके हैं.
इस बीच विदेश से मध्यप्रदेश कुल 1269 यात्री आए. इनमें से 758 लोगों को घरों में आइसोलेशन में रखा गया है. जबकि 100 संदिग्ध मामले को जांच के लिए भेजा गया है. राज्य में अब तक 6 पॉजिटिव केस आए हैं और 69 केस निगेटिव पाए गए. 31 रिपोर्ट आना बाकी है. अब तक भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, छतरपुर और जबलपुर एयरपोर्ट पर कुल 12,576 यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है.
किस थाने में कितने मामले दर्ज
(1)- थाना जहांगीराबाद, 2 अपराध
1.1- शब्बन चौराहा, आरोपी- 1- ऑटो चालक शाहिद.
1. 2- पीएचक्यू के सामने, आरोपी-ऑटो चालक साहिल.
(2)- थाना ऐशबाग, 4 अपराध
1.1- मोबाइल दुकान बाग उमराव दूल्हा, आरोपी- मोह.इमरान.
1.2- सोनिया गांधी कॉलिनी ट्रैवल, आरोपी- अकबर खान.
1.3- अहमद अली कॉलोनी दुकान, आरोपी-साजिद.
1.4- महामाई का बाग प्रेस की दुकान, आरोपी-ज्ञानचंद मालवीय.
(3)- थाना हबीबगंज, 2 अपराध
1.1- दुकान 7 नम्बर स्टॉफ, आरोपी - परीमल विश्वास.
1.2- बांसखेड़ी चौराहा दुकान, आरोपी-मोहम्मद मुन्ना.
(4)- थाना अयोध्यानगर, 1 अपराध
1.1- बीकानेर स्वीटस दुकान, आरोपी - अरविंद पटेल.
(5)- थाना शाहपुरा, 1 अपराध
1.1- त्रिलंगा साफ्टवेयर दुकान, आरोपी-मकरंद डेरे.
(6)- थाना एमपीनगर, 2 अपराध
1.1- मानसरोवर के पास चाय की दुकान, आरोपी- विनोद पटेल.
1.2- वरटेक्स कॉल सेंटर, आरोपी- बृजेन्द्र रावत, भरत, वहीद खां व दीपक.
(7)- थाना परवलिया, 1 अपराध
1.1- एनएच 12 दुकान, आरोपी-मोहम्मद इमरान.
(8)- थाना ईंटखेड़ी, 1 अपराध
1.1- हर्ष ट्रांसपोर्ट लांबाखेड़ा, आरोपी-मोहम्मद इमरान.
भोपाल पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि जनता भोपाल लॉक डाउन आदेश का पालन करें एवं कोरोना वायरस की रोकथाम व बचाव हेतु पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें.