कोरोना अब जिले के 1066 इलाकों या मोहल्लों तक फैल चुका है। इसमें खजराना और मालवा मिल ऐसे हैं, जहां मरीजों की संख्या 200 पार हो गई है। पांच क्षेत्र ऐसे हैं, जहां 100 से ज्यादा संक्रमित हैं। 16 मोहल्लों में 50 से 100 के बीच मरीज हैं। पांच से कम मरीज वाले सर्वाधिक 722 एरिया हैं। उपचुनाव वाले सांवेर का केशरीपुरा भी हॉट स्पाट में शामिल है, यहां पर 39 मरीज मिल चुके हैं। इस क्षेत्र के दोनों दलों के प्रमुख नेता मंत्री तुलसी सिलावट और पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू पॉजिटिव आ चुके हैं।
जूना रिसाला और छावनी में 50 से 100 मरीज तक हैं
जूना रिसाला, छावनी, चंदननगर स्कीम 71, साउथ व नार्थ तोडा, नंदानगर, सुदामानगर, राजमोहल्ला, आजाद नगर, एयरपोर्ट रोड, विजयनगर, उषा फाटक, गोमा की फेल, पाटनीपुरा, डीआरपी लाइन और भागीरथपुरा में मरीजों की संख्या 50 से 100 के बीच है।
भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष पॉजिटिव, लॉकडाउन में पीसी, जनसंपर्क भी किया
भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष पदमा भोजे भी पॉजिटिव आई हैं। अस्पताल में भर्ती कराया। भोजे ने लॉकडाउन के पहले रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। वह घर-घर तुलसी अभियान में भी सक्रिय रहीं। मल्हारगंज जोन की एक एएनएम भी पॉजिटिव आईं।
30 से 50 मरीज वाले ये क्षेत्र हैं
छोटी ग्वालटोली, स्कीम 78, जबरन कॉलोनी, मोती तबेला, बड़ी ग्वालटोली, अहिल्या पल्टन, समाजवादी इंदिरा नगर, केशरीपुरा सांवेर, विनोबानगर, भोई मोहल्ला, सेंट्रल जेल, टाटपट्टी बाखल, शंकरगंज, तिलक नगर, द्वारकापुरी, कमाठीपुरा, कुम्हाखाड़ी, देपालपुर का वार्ड तीन, कड़ावघाट, नंदनवन कॉलोनी, उदापुरा आदि।