रतलाम। जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक रविवार दोपहर को कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि रक्षाबंधन त्यौहार के मद्देनजर आमजन की सुविधा के लिए 2 अगस्त 2020 को लॉकडाउन के दौरान दोपहर 3:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक पूजन सामग्री, मिठाई, नमकीन एवं राखी की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई। इसके अलावा अन्य अत्यावश्यक सेवाएं पूर्व में जारी आदेश अनुसार पूर्व निर्धारित समय में अनुमत रहेगी। उपरोक्त निर्णय सांसद श्री गुमानसिंह डामोर से चर्चा एवं उनके द्वारा अनुमोदन तथा बैठक में उपस्थित रतलाम शहर विधायक श्री चैतन्य काश्यप, जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे, रतलाम ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना से चर्चा एवं अनुमोदन उपरांत बैठक में लिया गया। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पाटीदार आदि बैठक में उपस्थित थे।
बैठक में विधायक श्री कश्यप ने निर्देश दिए कि जिले में विभिन्न बीमारियों पर नियंत्रण के लिए सामाजिक जागरूकता पर विशेष ध्यान दिया जाए। आमतौर पर लोगों में ज्यादा देखी जाने वाली बीमारियों से लोगों को स्वस्थ रखने के लिए एक कार्य योजना बनाकर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से सुनियोजित ढंग से कार्य किया जाए। स्वास्थ्य कार्यकर्ता चिन्हित बीमारियों में घर-घर जाकर मरीजों को दवाई अपने समक्ष खिलवाए। इससे जो मरीज दवाई खाने में कोताही बरतते हैं वह भी स्वस्थ रहेंगे। विधायक डॉक्टर राजेंद्र पांडे ने निर्देश दिए कि जिले में क्षेत्रवार स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किए जाएं। जिले का हेल्थ पोर्टल बनाया जाए जिससे यह पता लगेगा कि जिले में किस प्रकार की बीमारियों के कितने मरीज हैं। इससे योजनाबद्ध ढंग से बीमारियों पर नियंत्रण किया जा सकेगा।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बैठक में कोरोना एक्शन प्लान पर अमल एवं कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने के लिए किए जा रहे कार्यों तथा मेडिकल कॉलेज के कोविड- हॉस्पिटल में किए जा रहे उपचार प्रबंधन की जानकारी दी।