लापरवाही की यह तस्वीर मध्यप्रदेश के अशोकनगर की है। इससे प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था की हालात का अंदाजा लगाया जा सकता है। शहर के जिला अस्पताल में एक कुत्ता मुंह में मृत नवजात का शव मुंह में दबाकर परिसर के बाहर लाया और उसे नोचता रहा। जिला अस्पताल में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इसी तरह का दृश्य मेटरनिटी वार्ड के टॉयलेट में देखने मिला था। जब नवजात के शव को नोचते हुए कुत्ते काे देख लोगों ने खदेड़ा। कुछ ही देर बाद वहां पर 3 से 4 कुत्तों का झुंड उसके इर्द गिर्द ही घूमता रहा।
सूचना देने के एक घंटे बाद भी नहीं आई पुलिस, लाेग करते रहे रखवाली
शनिवार दोपहर 12 बजे एक गुमठी के नीचे का दृश्य देखकर चाय पी रहे एक व्यक्ति ने घटना की जानकारी पुलिस और अस्पताल प्रबंधन को दी। इसके बावजूद करीब 1 घंटे बाद भी वहां कोई नहीं पहुंचा। तब तक वहां मौजूद लोग शव की रखवाली करते रहे। करीब एक घंटे बाद अस्पताल चौकी से पुलिसकर्मी पहुंचा जिसने अपनी तौलिया को नवजात के शव पर डाला और सिटी पुलिस को मामले की जानकारी दी।
कलेक्टर ने कुत्ते पकड़ने आदेश दिए पर अमले ने एक भी नहीं पकड़ा
कलेक्टर अभय वर्मा ने भी हाल ही में आवारा कुत्तों काे पकड़ने के लिए बैठक के दौरान निर्देश दिए थे। बावजूद इसके आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए किसी तरह की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई। ऐसे में अस्पताल परिसर में आवारा कुत्ते घूमते रहते हैं।
नवजात कहां से आया जानकारी जुटा रहे हैं
नवजात कहां से और कैसे आया इसकी जानकारी जुटा रहे हैं। नवजात का पीएम कराया है। पूरे मामले को दिखवा रहे है। इससे पहले जिस नवजात का शव बाथरूम में मिला था उसको छोड़कर महिला भाग गई थी।
- हिमांशु शर्मा, सिविल सर्जन, जिला अस्पताल