स्कीम 78 और 114 के दो बंगलों में भी पोर्न फिल्मों की शूटिंग हुई थी। यहां आरोपियों ने 15 साल के लड़के को नौकर रखा हुआ था। कई फिल्में उसके सामने शूट की। वहीं टीम ने इन दोनों बंगलों में शनिवार को दबिश दी। इसके अलावा फरार आरोपियों की तलाश में टीआई सहित 10 लोगों की टीम बनाई गई है। वेब सीरीज में काम दिलाने के नाम पर मॉडल्स युवतियों की पोर्न फिल्म शूट करने के मामले में अभी दो आरोपी मिलिंद डावर और अंकित चावड़ा ही पकड़े गए हैं। शनिवार को रिमांड खत्म होने के बाद इन्हें जेल भेज दिया गया। साइबर सेल एसपी जितेंद्र सिंह के मुताबिक, रैकेट में नौ और आरोपियों की तलाश है। गिरोह का सरगना बृजेंद्र सिंह ठाकुर (गुर्जर) है। इसके ग्वालियर में होने की सूचना मिली है। एक टीम वहां भेजी गई है। वहीं स्कीम 78 और 114 जिन बंगलों की तलाशी ली गई, वे योगेंद्र सिंह जाट के नाम पर हैं। उसकी तलाश की जा रही है। एसपी ने बताया कि जिन पोर्न साइट पर वीडियो अपलोड किए गए हैं, उनके संचालकों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है कि उन्होंने किसकी अनुमति से वीडियो अपलोड किए।