भोपाल में168 नए पॉजिटिव, 88 साल के बुजुर्ग समेत पांच मरीजों की मौत; 125 नए मरीज, इनमें 56 सीआरपीएफ के जवान

Posted By: Himmat Jaithwar
8/2/2020

राजधानी में शनिवार को 168 नए कोरोना पॉजिटिव मिले और पांच कोरोना पॉजिटिव मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है। इसके साथ शहर में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 181 पर पहुंच गई है। जबकि कुल कोरोना पॉजिटिव मरीज 6950 हो गए हैं। शनिवार को एम्स में दो, हमीदिया अस्पताल दो और चिरायु में एक मरीज की मौत हुई। रुद्राक्ष पार्क बावड़िया कला निवासी 88 वर्षीय कैलाशचंद्र को 27 जुलाई को एम्स में भर्ती किया गया था। उनको लंबे समय से हाई बीपी और शुगर की शिकायत थी। दूसरी मरीज 64 वर्षीय मालती सिंह को 28 जुलाई को एम्स में भर्ती किया गया था। इधर, हमीदिया में 40 वर्षीय सीमा जैन और शबाना की इलाज के दौरान मौत हुई।

ग्वालियर : 125 नए मरीज, इनमें 56 सीआरपीएफ के जवान
ग्वालियर जिले में शनिवार काे 125 पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें 56 सीआरपीएफ के जवान हैं। 28 जुलाई काे भी यहां 30 जवान संक्रमित मिले थे। कुल 90 जवान संक्रमित हाे चुके हैं। जिले में मरीजों की संख्या 2474 पहुंच गई।



Log In Your Account