इंदौर में आज खुल सकेंगी राखी, मिठाई व पूजन सामग्री की दुकानें, 107 नए केस, तीन मौतें भी

Posted By: Himmat Jaithwar
8/2/2020

रक्षाबंधन के ठीक एक दिन पहले रविवार को लॉकडाउन के बावजूद इंदौर में राखी, मिठाई और पूजन सामग्री की दुकानें खुल सकेंगी। शनिवार रात यह फैसला भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और सांसद शंकर लालवानी की भोपाल में हुई चर्चा और मुख्यमंत्री की सहमति के बाद आपदा प्रबंधन समूह ने लिया।

लालवानी के मुताबिक, राखी व पूजन सामग्री की स्थायी व अस्थायी दुकानें सुबह 7 से रात 8 बजे तक खुल सकेंगी। लोग खरीदारी के लिए आ-जा सकेंगे, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा। बाकी सारे बाजार, दुकानें, मॉल बंद रहेंगे। दूध का वितरण भी सिर्फ सुबह ही हो सकेगा। लोगों को सीमित आवाजाही की अनुमति रहेगी। गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार को प्रशासन ने निर्णय लिया था कि रविवार को सभी दुकानें बंद रहेंगी।

107 नए केस, तीन मौतें भी
शनिवार को शहर में 107 नए काेरोना मरीज सामने आए। 3 की मौत भी हो गई। इधर, अरबिंदो अस्पताल में भर्ती मंत्री तुलसी सिलावट, उनकी पत्नी व बेटे की हालत ठीक है।



Log In Your Account