कोरोना वायरस से कोलकाता में एक की मौत, भारत में अब तक आठ लोगों की जा चुकी है जान

Posted By: Himmat Jaithwar
3/23/2020

कोलकाता। देश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोनावायरस से देश में एक और शख्स की मौत हो गई. इसके साथ ही यह आंकड़ा 8 तक पहुंच गया. ताजा मामला कोलकाता का है जहां एक शख्स की कोरोना से मौत हो गई है. बता दें कि कोलकाता में 57 वर्षीय जिस शख्स की मौत हुई है उसका विदेश यात्रा का कोई इतिहास नहीं है. बता दें कि कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते देश लॉकडाउन की स्थिति में है, देश में कुल 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में पूर्ण लॉकडाउन किया गया है. रेलवे का परिचालन भी रोक दिया गया है सिर्फ मालगाड़ियों का चलाए जाने की अनुमति दी गई है, इसी कड़ी में नागर विमानन मंत्रालय ने ऐलान किया है कि बुधवार से भारत में किसी भी घरेलू उड़ान सेवा का परिचालन नहीं होगा. सरकार लगातार लोगों से अपील कर रही है कि बहुत जरूरी हो तभी घरों से बाहर निकलें, हांलाकि बड़ी संख्या में लोग इसका पालन कर रहे हैं फिर भी कुछ लोग सड़कों पर नजर आ रहे हैं. ऐसे में सरकार अब नियमों को लेकर थोड़ी सख्त रुप लेने की तैयारी में है. 

रेलवे की सभी यात्री सेवाएं बंद
कोरोना वायरस के चलते भारतीय रेलवे ने अपनी सभी यात्रा सेवाओं को बंद कर दिया है. केवल मालगाड़ियां चलेंगी. ऐसे में 13,523 ट्रेनों पहिए थम गए हैं. इनमें 5881 ईएमयू, 3695 मेल एक्सप्रेस और 3947 पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं. पहले रेलवे ने केवल पैसेंजर ट्रेन बंद करने का ऐलान किया था. लेकिन रविवार रात रेलवे ने सभी यात्री सेवाओं को बंद करने का फैसला किया. बता दें, भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण से रविवार को भी तीन और लोगों की मौत हुई है.

400 पार हुआ संक्रमितों की संख्या
कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 433 हो गई है. सोमवार को  अब तक 37 मामले आए हैं. इस बीच इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 22 मार्च की मध्य रात्रि से 31 मार्च की मध्यरात्रि तक सभी यात्री ट्रेन और अंतरराज्यीय बस सेवाओं को बंद करने की रविवार को घोषणा की गई और अभूतपूर्व कदम उठाते हुए 80 जिलों में लॉकडाउन किया गया है.

मुंबई में बसों की बढ़ाई गई संख्या
मुंबई में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से हो रही वृद्धि के मद्देनजर लोकल और अन्य ट्रेन सेवाएं 31 मार्च तक के लिए बंद कर दी गयी हैं. ऐसे में जरूरी कार्यों और आपात सेवाओं के लिए सरकार ने बड़ी संख्या में बसें चलायी हैं. लोकल बंद होने के बाद लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम की बसें और बृहन्मुंबई महानगर पालिका परिषद की बेस्ट बसें मुंबई में विभिन्न रूटों पर चलायी गयी हैं. बेस्ट के प्रवक्ता ने बताया, 'सोमवार सुबह 10 बजे तक हमने करीब 1,940 बसें चलायी हैं.' 



Log In Your Account