भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि रक्षाबंधन से पहले रविवार को बाजार खोलने के लिए कई जनप्रतिनिधियों के फोन आए थे। इस बारे में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा के बाद फैसला किया गया है कि रविवार को बाजार नहीं खोला जाएगा। नागरिकों का स्वास्थ्य, त्योहार से ज्यादा जरूरी है।
कैलाश विजयवर्गीय ने रक्षाबंधन वाले संडे को बाजार खोलने की अपील की थी
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं इंदौर के दिग्गज नेता श्री कैलाश विजयवर्गीय ने सार्वजनिक रूप से अपील की थी कि रक्षाबंधन से पहले रविवार को 1 दिन के लिए बाजार खोल दिया जाए, सरकार चाहे तो रक्षाबंधन के बाद बाजार बंद करवा सकती है परंतु सरकार ने श्री कैलाश विजयवर्गीय की अपील को ठुकरा दिया।
14 अगस्त तक सभी कार्यक्रम प्रतिबंधित, किसी जिले में लॉकडाउन नहीं होगा
गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश में किसी भी इलाके को लॉक डाउन करने के लिए सरकार से अनुमति लेनी होगी। जब कोई विकल्प शेष नहीं बचेगा तभी लॉकडाउन किया जाएगा। डॉ मिश्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश में 1 अगस्त से 14 अगस्त तक किल कोरोना अभियान पार्ट 2 चलाया जाएगा। सभी प्रकार के राजनीतिक कार्यक्रम, सभाएं, रैलियां, शिलान्यास आदि प्रतिबंधित रहेंगे। सभी राजनीतिक दलों पर यह प्रतिबंध लागू रहेगा।