बुदनी-बरखेड़ा के बीच बन रही 1080 मीटर लंबी सुरंग; 26.50 किलोमीटर लंबी तीसरी लाइन पर कुल पांच सुरगें बननी हैं

Posted By: Himmat Jaithwar
8/1/2020

पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल के बुदनी-बरखेड़ा के मध्य 1080 मीटर लंबी सुरंग बनाई जा रही है। 26.50 किलोमीटर लंबी तीसरी लाइन पर कुल 5 सुरंग बनाई जाएंगी। इसके एवज में वन्य जीव संरक्षण के लिए लाइन पर 5 ओवर पास, 9 अंडर पास, जानवरों को पानी पीने के लिए डैम, एक जल भंडार, जिस पर सौर ऊर्जा से संचालित बोरवेल आदि रेलवे द्वारा लगाया गया है।

मंडल रेल प्रबंधक, भोपाल उदय बोरवणकर ने बताया कि लाइन के निर्माण के लिए काटे गए पेड़ों की भरपाई के लिए एक लाख पेड़ों को वन विभाग लगाएगा। इसके लिए रेलवे ने उन्हें राशि भी दे दी है। यह लाइन दिसंबर 2022 तक चालू हो जाने के लिए प्रस्तावित है। इस लाइन के बनने से इटारसी से बीना तक तीसरी लाइन का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। इस लाइन के चालू होने पर गाड़ियों की गति बढ़ने से यात्रियों को सीधा फायदा होगा।



Log In Your Account