मुम्बई। दुनियाभर को अपनी चपेट में ले चुका कोरोना वायरस एक महामारी बन चुका है और इसी के चलते लगभग सभी देशों में स्वास्थ्य सुविधाएं डगमगा गई हैं. ये फिर से साबित हो गया है कि दुनिया के ज़्यादातर देश ऐसी महामारी के लिए तैयार नहीं है जहां बहुतायत में आए मरीजों का एकसाथ बेहतर इलाज किया जा सके. भारत सरकार ने इस महामारी से निपटने के लिए सही समय पर बिल्कुल सही कदम उठाए हैं और सरकार का साथ देने के लिए आगे आए लोगों में एक महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी हैं. ट्विटर के माध्यम से आनंद महिंद्रा ने कोरोना वायरस के मरीजों की बेहतर देखभाल के लिए अपने प्लांट में वेंटिलेटर्स बनाने का प्रस्ताव सरकार के सामने रखा है, इसके अलावा सभी महिंद्रा हॉलिडे रिसॉर्ट को अस्थाई केयर फैसिलिटी में बदलने का विकल्प भी उपलब्ध कराया है.
आनंद महिंद्रा द्वारा उठाए गए इस कदम के अलावा कंपनी ने अपने तीन प्लांट्स - नागपुर, मुंबई और पुणे में वाहनों का उत्पादन बंद कर दिया है. दुनियाभर में जहां लगातार लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं, वहीं इससे बचने के लिए बाकी वाहन निर्माता कंपनियों ने भी एहतियाद बरतना शुरू कर दिया है, हीरो मोटोकॉर्प ने विश्वस्तर पर अपने सभी प्लांट्स में उत्पादन रोक दिया है. FCA ने भी पुणे के नज़दीक रंजनगांव में प्लांट बंद कर दिया है. टाटा मोटर्स, स्कोडा-फोक्सवेगन, बजाज ऑटो और टीवीएस मोटर कंपनी जैसे कई और निर्माताओं ने भी अपने वाहनों के उत्पादन में भारी कमी की है.