इंदौर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। 12 से 15 सैंपलों की जांच होने पर 100 से ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं। शुक्रवार रात भी 1897 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई, इनमें 120 नए संक्रमित सामने आए। एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई। अब तक जिले में 1 लाख 38 हजार 76 लोगों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। इनमें 7448 संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना को मात देकर अब तक जहां 5076 मरीज घर लौट चुके हैं। वहीं, 312 की जान भी गई है। देर रात आई रिपोर्ट में जहां 6 मरीज रिपीट पॉजिटिव आए। वहीं, 8 के सैंपल खारिज कर दिए गए। जिले में अभी भी 2060 एक्टिव मरीज हैं, जिनका अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है।
एएसपी क्राइम ब्रांच ने भी करवाया कोरोना टेस्ट
कोरोना संक्रमण का असर पुलिस विभाग में अब भी कम नहीं हुआ है। हाल ही में किसी विभागीय काम से दिल्ली से लौटे एएसपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया भी तीन से चार दिन के लिए होम क्वारैंटाइन हो गए हैं। बताते हैं दिल्ली से आने के बाद उन्होंने भी कोरोना टेस्ट करवाया है, लेकिन अभी रिपोर्ट नहीं आई है। दंडौतिया के क्वारैंटाइन होने के बाद क्राइम ब्रांच के कई अधिकारी और कर्मचारी भी सकते में आ गए हैं। हालांकि अभी किसी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है।
61 कोरोना मरीज डिस्चार्ज, इनमें 17 लोग 60 से 87 आयु तक के
शुक्रवार को अरबिंदो अस्पताल से 61 कोरोना मरीज डिस्चार्ज हुए। इनमें बड़वानी जिले के छह, धार के चार, उज्जैन, खरगोन, रतलाम के दो-दो मरीज, मंदसौर, ग्वालियर, नीमच, राजपुर, रतलाम और देवास का एक-एक मरीज शामिल है। बाकी इंदौर के हैं। कोरोना को परास्त करने वाले 60 साल से ज्यादा उम्र के 17 मरीज डिस्चार्ज हुए। 6 साल का निकुंज पाटीदार तो 87 साल के गोविंदराम मित्तल भी स्वस्थ हुए। 84 वर्षीय मोहनलाल अग्रवाल व 77 साल की सुधा तिवारी भी घर लौटीं।