रतलाम। महिला बाल विकास विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को किशोर न्याय अधिनियम 2015 के तहत कार्यशाला सहप्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसमें पुलिस चाइल्ड लाइन एवं विभागीय अधिकारी सम्मिलित हुए। इसके साथ ही जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य श्री जीवराज पुरोहित, श्री कैन जोशी, श्री वीरेंद्र कुलकर्णी, सुश्री सुमित्रा अवलानी भी उपस्थित थे।
कार्यशाला में श्री कैलाश नारायण जोशी द्वारा बाल कल्याण समिति की कार्यप्रणाली के बारे में उद्बोधन दिया गया, वहीं किशोर न्याय बोर्ड की कार्यप्रणाली पर श्री राकेश तिवारी द्वारा जानकारी दी गई। इस अवसर पर वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक सुश्री शकुंतला मिश्रा ने भी अधिनियम पर जानकारी दी। प्रभारी जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री अनिल जैन एवं बाल संरक्षण अधिकारी सुश्री टीना सिसोदिया भी उपस्थित थी। कार्यशाला में कोरोना को ध्यान में रखते हुए बालकों की सुरक्षा के संबंध में भी प्रशिक्षण दिया गया।