बाढ़, अतिवृष्टि से निपटने के लिए जिला होमगार्ड तैयार कलेक्टर श्रीमती चौहान ने आपदा प्रबंधन सामग्री का निरीक्षण किया

Posted By: Himmat Jaithwar
7/31/2020

रतलाम। रतलाम जिला होमगार्ड बाढ़ एवं अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। इसके लिए होमगार्ड को बेहतरीन गुणवत्तायुक्त सामग्री प्राप्त हो गई है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने शुक्रवार सुबह जिला होमगार्ड कार्यालय परिसर पहुंचकर आपदा प्रबंधन सामग्री का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कमांडेंट होमगार्ड श्री एल.एन. बागड़ी तथा होमगार्ड के अन्य अधिकारी एवं जवान उपस्थित थे।

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने निरीक्षण के दौरान जिला कमांडेंट को निर्देश दिए कि विभाग को प्राप्त उपकरण सामग्री की देखभाल अच्छे से करें। जरूरत के अनुसार मॉक ड्रिल  की जाए, उपकरणों को संचालित कर गुणवत्ता परख ली जाए। जिले के आलोट, जावरा तथा बाजना क्षेत्रों में जरूरत के उपकरण अभी से पहुंचा दिए जाएं।

उल्लेखनीय है कि जिला होमगार्ड को इस वर्ष 2 पोर्टेबल टेंट, 2 बायना कूलर, 15 रेनकोट, 30 छाते, रस्से, स्पाइनल बोर्ड, टू स्ट्रोक, 25 एचपी इंजन दो, एचडीपीई रेस्क्यू बोट, रोइंग ब्लेड, ओबीएम स्टैंड, 23 ट्रैक सूट तथा 50 लाइफ जैकेट प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा इंजन रेस्क्यू बोट, ड्रैगन टॉर्च, लाउड हेलो रोबोट, कटर, किसान टॉर्च, सर्च लाइट, वुड कटर, एक्सटेंशन लेटर बोर्ड, कटर फोल्डिंग स्ट्रेचर, गम बूट, घन-हथौड़े, हेलमेट, पेट्रोमैक्स आदि बचाव सामग्री पूर्व से उपलब्ध है।



Log In Your Account