रक्षाबंधन के पहले टीचरों को मिलेगा 3 महीने का वेतन, जारी किए निर्देश

Posted By: Himmat Jaithwar
7/31/2020

भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार(Government of Madhya Pradesh) प्रदेश के एक लाख से ज्यादा शिक्षकों को वेतन देने जा रही है। सरकार तीन महिने का बकाया वेतन एक साथ रक्षाबंधन के पहले देने जा रही है। गुरुवार को लोक शिक्षण संचालनालय की कमीश्नर जयश्री कियावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिेए अधिकारियों के निर्देश दिए है। 


बता दें कि  करीब एक लाख से अधिक शिक्षक ऐसे हैं, जिन्हें अप्रैल, मई, जून का वेतन नहीं मिला है। यदि जुलाई का वेतन भी अगस्त के पहले सप्ताह में नहीं मिलता है तो शिक्षकों के सामने परेशानी खड़ी हो जाएगी। 


आपकों बता दें टीचरों को वेतन नहीं मिलने के मामले में कमिश्नर लोक शिक्षण संचालनालय जयश्री कियावत ने गुरुवार दोपहर तीन बजे प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी व जिला कोषालय अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। इस दौरान कोषालय के अधिकारियों ने बजट नहीं मिलने की बात कही।


इस मामले में कमिश्नर ने कहा कि बजट मद में पहुंच जाएगा।  आप शिक्षकों के वेतन से संबंधित बिल तैयार रखो और बजट शो करते ही बिल लगाने शुरू कर दिजिए। 



Log In Your Account