गुरुवार रात 112 नए संक्रमित सामने आए। वीर सावरकर नगर, जयरामपुर कॉलोनी और एमआर -9 स्थित श्रद्धाश्री कॉलोनी में सबसे ज्यादा संक्रमण दिखाई दिया। राजबाड़ा से लगे रेशम की गली में तो एक बार फिर से कोरोना लौट आया। यहां पर सबसे ज्यादा पांच संक्रमित सामने आए। पिछले दिनों संक्रमित सामने आने के बाद प्रशासन ने यहां टेस्टिंग करवाई थी। लिए गए सैंपल में ये मरीज सामने आए हैं। नए मरीज 71 क्षेत्रों से सामने आए हैं। इनमें से 13 ऐसे क्षेत्र हैं, जहां पहली बार संक्रमित पाए गए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार वीर सावरकर नगर, जयरामपुर कॉलोनी और श्रद्धाश्री कॉलोनी में चार-चार मरीज मिले हैं। इसके अलावा संजना पार्क, अग्रवाल नगर और सिलिकॉन सिटी में तीन-तीन लोगों में कोरोना के लक्षण दिखे हैं। परदेशीपुरा, पारसी मोहल्ला, शीलनाथ का कैंप, बड़ी ग्वालटोली, राजेंद्र नगर, जवेरी कॉलोनी, साईं विहार काॅलोनी, डीआरपी लाइन, राजीव आवास विहार में दो-दो मरीज मिले हैं।
जिले में अब तक 7328 संक्रमित
गुरुवार देर रात इंदौर में कोरोना के 112 नए मरीज मिले। 1535 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें से 1396 मरीज निगेटिव मिले। 27 मरीजों की रिपोर्ट रिपीट पॉजिटिव आई तो एक मरीज के मौत की भी पुष्टि हुई। जिले में अब तक एक लाख 36 हजार 179 सैंपलों की जांच हो चुकी है। इनमें 7328 संक्रमित मिले हैं। इनमें से 5036 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं, जबकि 311 लोगों की जान जा चुकी है। अभी भी 1981 एक्टिव केस हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। होटल गार्डन में क्वारैंटाइन 5314 लोग भी घर लौट चुके हैं।