उज्जैन लोकायुक्त ने शुक्रवार को एक पटवारी को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा। पटवारी ने जमीन की पावती बनाने के नाम पर एक किसान से रिश्वत की मांग की थी। पटवारी ने किसान से कहा था कि वह गांव आकर रुपए लेगा और काम करेगा। इसकी सूचना किसान ने लोकायुक्त को दी तो टीम ने जाल बिछाकर उसे पकड़ लिया। पटवारी से किसान ने कुछ रिश्वत की राशि कम करने का कहा था तो वह बोला कि रेट फिक्स है।
जानकारी अनुसार लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी दुष्यंत वर्मा को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। पिपलिया लिंबा गांव के किसान भूपेंद्र चौधरी की जमीन की पावती बनाने के लिए पटवारी ने रिश्वत मांगी थी। किसान की मानते तो नई पावती बनाने के लिए पटवारी ने कहा था कि वह पांच हजार रुपए लेता है। किसान ने उससे कुछ रुपए कम करने की बात कही थी, लेकिन उसने कहा कि रुपए फिक्स हैं। मजबूरीवश किसान ने रुपए देने के लिए हामी भर दी और फिर लोकायुक्त के पास जा पहुंचा।
किसान ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत करते हुए पूरी बात बता दी। टीम के अनुसार पटवारी को किसान ने शहर में रिश्वत देने की कोशिश की, लेकिन पटवारी गांव आकर ही रुपए लेेने पर अड़ा रहा। इस पर टीम ने से गांव में ही पकड़ने की प्लानिंग की। टीम को पता चला है कि पटवारी ने हाल ही में पावापुरी में नया बंगला भी बनाया है। उसकी भी जांच की जाएगी।