भोपाल. गुरुवार को शिवराज सिंह चौहान ने स्कूली शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार भी VC के जरिए शाजापुर से जुड़े। जानकारी के अनुसार, इस बैठक में शिक्षा नीति को लेकर चर्चा हुई। इसके अलावे अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई। समीक्षा बैठक के बाद इंदर सिंह परमार ने कहा कि प्री प्राइमरी कक्षाओं में भी अब ऑनलाइन शिक्षा की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावे उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के प्राइवेट स्कूल फी के नाम पर छात्रों का नाम नहीं काट सकेंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर इस तरह की शिकायतें मिलती हैं तो स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि 'अपना घर, अपना विद्यालय' का और विस्तार करते हुए जियो एप के माध्यम से घर-घर तक पढाई का विस्तार किया जाएगा। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि प्रदेश में नई शिक्षा नीति लागू करने को लेकर भी एक कमेटी गठित की जाएगी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय प्रारूप के अनुसार, ही राज्य में भी नई शिक्षा नीति लागू की जाएगी।
भोपाल. गुरुवार को शिवराज सिंह चौहान ने स्कूली शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार भी VC के जरिए शाजापुर से जुड़े। जानकारी के अनुसार, इस बैठक में शिक्षा नीति को लेकर चर्चा हुई। इसके अलावे अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई। समीक्षा बैठक के बाद इंदर सिंह परमार ने कहा कि प्री प्राइमरी कक्षाओं में भी अब ऑनलाइन शिक्षा की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावे उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के प्राइवेट स्कूल फी के नाम पर छात्रों का नाम नहीं काट सकेंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर इस तरह की शिकायतें मिलती हैं तो स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि 'अपना घर, अपना विद्यालय' का और विस्तार करते हुए जियो एप के माध्यम से घर-घर तक पढाई का विस्तार किया जाएगा।