MP में अफसरों को झटका ! नहीं बढ़ेगा वेतन, बढ़े हुए वेतन को लिया जाएगा वापस

Posted By: Himmat Jaithwar
7/31/2020

भोपाल: मध्यप्रदेश शासन ने एक अहम फैसला लेते हुए IAS, IPS और IFS अफसरों के इंक्रीमेंट(Officers' increments) पर फिलहाल रोक लगा दी है। शासन के आदेश के अनुसार वित्तीय हालात बेहतर होने पर लाभ दिया जाएगा। जिन अधिकारियों को लाभ दिया जा चुका है। उनसे रिकवरी की जाएगी। 


बता दें कि अफसरों के तीन फीसदी इंक्रीमेंट पर सरकार को हर महीने 85 लाख रुपये का अतिरिक्त भार पड़ता है। वहीं साल में ये राशि तकरीबन 10 करोड़ रुपए होती है। 


बता दें कि IAS अफसरों का इंक्रीमेंट 4500 रुपए से लेकर 7500 रुपए तक होता है।  अफसरों के 3% इंक्रीमेंट करने पर हर महिने सरकार को 85 लाख रुपए और सालाना 10 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आता है।



Log In Your Account