जीतू बोला- मनोहर के साथ रहता था निखिल, इसलिए वह भी मेरा दुश्मन

Posted By: Himmat Jaithwar
7/31/2020

डेढ़ लाख के इनामी जीतू सोनी से विजय नगर थाने में पुलिस ने घंटों पूछताछ की। जीतू ने कहा व्यापारी निखिल अग्रवाल मेरे रिश्तेदार जैसा है, लेकिन मेरे दुश्मन मनोहर वर्मा के साथ रहता था, इसलिए उससे नाराजी थी।

विजय नगर टीआई तहजीब काजी के अनुसार वृद्ध किसान जगदीश पालीवाल को धमकाने के मामले में दर्ज केस में जीतू से बुधवार रात और गुरुवार सुबह पूछताछ की गई है। आरोप है कि उसने गिरीश मतलानी व अन्य लोगों से चले आ रहे जमीन मामले में जगदीश को पहले फोन लगाकर धमकाया था। जीतू ने कहा उसकी किसी गिरीश मतलानी से दोस्ती या जान-पहचान नहीं है। वह सिर्फ निखिल अग्रवाल को जानता है। निखिल उसके दुश्मन मनोहर वर्मा (संदीप तेल हत्याकांड से दुश्मनी) के साथ रहता था। इसलिए वह निखिल को भी अपना दुश्मन मानता है। किशोर वाधवानी से दोस्ती के बारे में जीतू ने कहा कि उसके अखबार के कारण दोस्ती है। किशोर की वॉव होटल से कोई लेना-देना नहीं है। जो विवाद है वह उसका है। उसमें कोई दुश्मनी नहीं और न ही किसी को धमकाया है। उधर, अफसरों का कहना है कि जीतू लगातार गुमराह कर रहा है।



Log In Your Account