शहर में करीब 10 दिन से बंद पड़ी चोइथराम फल और सब्जी सहित सभी मंडियां शनिवार से खुल जाएंगी। केंद्र सरकार की गाइडलाइन के तहत अनलॉक 3 में जिम, पार्लर और स्पा 5 अगस्त से खुलेंगे, लेकिन रात का कर्फ्यू जारी रहेगा। यह फैसला गुरुवार रात रेसीडेंसी पर हुई आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में हुआ। रविवार को राखी के कारण लॉकडाउन से छूट का मामला सदस्यों ने राज्य सरकार पर छोड़ दिया है। वैसे सूत्र बताते हैं कि सरकार से भी इसकी मंजूरी मिलने की संभावना कम है, क्योंकि भोपाल में पूर्ण लॉकडाउन चल रहा है।
2 अगस्त से शुरू होगा सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल
कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच 2 अगस्त से सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल शुरू होगा। कलेक्टर मनीष सिंह के मुताबिक, आईसीयू में बेड तेजी से भर रहे हैं, इसलिए यह फैसला लिया है।
112 नए मरीज, एक की मौत, 1396 निगेटिव
शहर में गुरुवार को 112 नए मरीज मिले, जबकि एक की मौत हो गई। मरीजों की संख्या बढ़कर 7328 हो गई है। इनमें से 5036 ठीक होकर घर जा चुके हैं। 1535 सैंपल की जांच में 1396 निगेटिव आए।