नई दिल्ली। कोरोना वायरस के प्रकोप से दुनिया भर में हंगामा मचा हुआ है। लाखों लोग इस संक्रमण से प्रभावित हो चुके हैं तो वहीं हजारों की मौत भी हो चुकी है। भारत भी इस वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है। अपने देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 415 हो गई है। साथ ही 7 लोगों की जान भी जा चुकी है। आगे स्थिति और भयावह हो सकती है। स्थिति को देखते हुए वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार (Ravish Kumar) ने पूछा है कि क्यों दुनियाभर के देश वेंटिलेटर-वेंटिलेटर कर रहे हैं और भारत शांत है।
रवीश कुमार ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट लिखकर बताया है कि जिस तरह से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है भारत को बड़ी तादाद में वेंटिलेटर की आवश्यकता पड़ेगी।
रवीश ने अपने इस पोस्ट में बताया है कि एक तरफ जहां जर्मनी 10,000 वेंटिलेटर का आर्डर दे रहा है, फ्रांस में एक हफ्ते में 1000-1500 वेंटिलेटर का आर्डर दे रहा है। ब्रिटेन कुछ हफ्तों में वेंटिलेटर की संख्या 8000 से 12000 करना चाहता है, न्यूयार्क को 30,000 वेंटिलेटर चाहिए वहीं भारत ने 1200 वेंटिलेटर का आर्डर दिया है।
रवीश कुमार ने ये भी लिखा कि, 'दुनिया भर की सरकारों अपनी कार कंपनियों कह रही हैं कि सब कुछ छोड़कर वेंटिलेटर का निर्माण करें। ब्रिटेन की संसद में इसे लेकर बहस हो रही है और भारत में सरकार गिरा कर सरकार बनाने का काम चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के गंभीर मरीज़ों में 50 से 60 प्रतिशत इसलिए मर गए क्योंकि उन्हें वेंटिलेटर नहीं मिल सका।'
रवीश कुमार ने भारत में वेंटिलेटर की स्थिति के बारे में लिखा- आप इंटरनेट सर्च करें। नवंबर 2019 में हाइकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल से दिल्ली के अस्पतालों में वेंटिलेटर पर स्टेटस रिपोर्ट मांगा था। इस मामले से संबंधित खबरों के अनुसार केजरीवाल सरकार ने कोर्ट से कहा था कि 15 अस्पताल 63 वेंटिलेटर का क्रय करेंगे जिसमें 6 महीने लगेंगे। यह तब की बात है जब दुनिया में कोरोना का संकट नहीं था। और एक सरकार स्वास्थ्य पर प्रमुखता से ध्यान देने का दावा कर रही थी। तब आप 6 महीने में 63 वेंटिलेटर और वो भी दिल्ली में नहीं लगा सकते थे। आज की कल्पना कर लें।
रवीश ने लोगों को स्थिति से अवगत कराते हुए ये भी लिखा कि, 'हमने स्वास्थ्य सेवाओं पर कभी ध्यान नहीं दिया। कम से कम अब तो दीजिए। आप अपनी सरकार से कहिए वेंटिलेटर दीजिए। हमें चाहिए वेंटिलेटर, वेंटिलेटर और वेंटिलेटर।
रवीश कुमार का ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है।