मानव तस्करी व दुष्कर्म मामले में आरोपी जीतू सोनी का रिमांड खत्म होने के बाद राजेंद्र नगर पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट पेश किया। कोर्ट ने सेंट्रल कोतवाली पुलिस को एक दिन के रिमांड पर सौंपा। यहां पर सियागंज के एक किराना व्यापारी ने जीतू की होटलों में किराने सप्लाय के 3 लाख 24 हजार बकाया नहीं देने की शिकायत दर्ज कराई थी। इधर भू-माफिया अरुण डागरिया को भी मंगलवार को रिमांड खत्म होने पर लसूड़िया पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने दो दिन का और रिमांड मांगा तो उसे कोर्ट ने स्वीकृत कर दिया।
डॉक्टर बदलानी की जमानत अर्जी पर सुनवाई आगे बढ़ी
माॅडर्न मेडिकल काॅलेज के संचालक डाॅ. रमेश बदलानी की जमानत अर्जी पर सुनवाई अगले सप्ताह होगी। इनके रिश्तेदार मनीष खटवानी की भी जमानत अर्जी लगी हुई है। इस पर भी सुनवाई अगले सप्ताह होगी।