भोपाल में कोरोनाकाल के सबसे ज्यादा 246 पॉजिटिव मिले, संक्रमितों को आंकड़ा 6398 पर पहुंचा

Posted By: Himmat Jaithwar
7/29/2020

भोपाल। मध्य प्रेदश की राजधानी भोपाल में बुधवार को भोपाल में कोरोना के सबसे ज्यादा 246 संक्रमित मरीज मिले। राजधानी में कुल संक्रमितों को आंकड़ा 6398 पर पहुंच गया है। वहीं, कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 163 पर पहुंच गया। प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 29 हजार 463 हाे गई। पूरे प्रदेश में चार महीने में 830 लोगों की मौत हो चुकी। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए गाइडलाइन का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने चिरायु अस्पताल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारी कोरोना रणनीति आईआईटीटी अर्थात आईडेन्टिफाई, आइसोलेट, टेस्ट एंड ट्रीट का पूरा पालन किया जाए। जनता को मास्क लगाने, फिजिकल डिस्टेंसिंग रखने आदि सभी सावधानियां रखने के लिये जागरूक किया जाए। गाइडलाइन का पालन न करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।



Log In Your Account