शिवराज सरकार में कोरोना: नए पॉजिटिव मंत्री का नाम रामखेलावन पटेल

Posted By: Himmat Jaithwar
7/29/2020

भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुकी है। जिन मंत्रियों की इम्यूनिटी पावर अच्छी थी उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है, जिनकी सबसे खराब थी वह आइसोलेशन वार्ड में है और जिनकी इम्यूनिटी पावर कोरोनावायरस से लड़ रही है वह वेटिंग में चल रहे हैं। रामखेलावन पटेल इंग्लिश (पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण(स्वतंत्र प्रभार) विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जनजाति कल्याण(स्वतंत्र प्रभार)पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री, मप्र शासन) की इम्यूनिटी पावर कोरोनावायरस से हार गई। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

मध्य प्रदेश में सत्ता से संगठन तक कोरोनावायरस

पिछले कुछ दिनों में भारतीय जनता पार्टी के आधा दर्जन से ज्यादा विधायक और कई बड़े नेता कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। मध्य प्रदेश की कैबिनेट में माननीय मंत्री श्री अरविंद भदौरिया के नाम से इसकी शुरुआत हुई। वर्तमान में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, श्री तुलसी सिलावट और अब श्री राम खेलावन पटेल आइसोलेशन में है। थाना की मंत्री श्री तुलसी सिलावट खुद को संक्रमित मानने के लिए तैयार नहीं है और अपने घर में क्वारंटाइन हो गए हैं। यदि संगठन की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी का सबसे पावरफुल नाम प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत संक्रमित पाए गए हैं।

राजनीतिक कार्यक्रमों में कोरोना गाइडलाइन का खुला उल्लंघन हुआ है 

मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की तैयारी के चलते अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होते ही राजनीतिक कार्यक्रम भी शुरू हो गए थे। यह लगातार जारी है। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी दोनों के कार्यक्रमों में कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए तय की गई गाइडलाइन का खुला उल्लंघन हो रहा है। बात शिवराज सिंह की हो या कमलनाथ की, दोनों के कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया गया एवं कार्यकर्ताओं सहित नेताओं के चेहरे पर भी फेस मास्क नहीं थे।



Log In Your Account