ग्वालियर. कोरोना महामारी के बीच प्रदेश में सियासत जारी है। आरोप-प्रत्यारोप के बीच प्रदेश में होने वाले 27 सीटों पर उपचुनावों की तैयारी बीजेपी और कांग्रेस ने अपने स्तर पर शुरू कर दी है। इसी को देखते हुए कोरोना काल में कांग्रेस ने एक मास्क लॉंच किया है।
दरअसल, मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी शर्मा इन दिनों ग्वालियर प्रवास पर हैं। उन्होंने ग्वालियर में कांग्रेस का नया मास्क लॉंच किया। मास्क पर लिखा है 'बिकाऊ नहीं टिकाऊ चाहिए, फिर से कमलनाथ सरकार चाहिए'
इस मौके पर पूर्व मंत्री ने प्रदेश की शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब से शिवराज सरकार आई है, प्रदेश के हालत खराब हो गए हैं। महंगाई चरम पर है। युवा किसान सब परेशान हैं। उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार को ना तो जनता की चिंता है ना ही कोरोना की।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को किसी पर भरोसा नहीं है, यही कारण है कि अस्पताल से वर्चुअल बैठक कर रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि जो लोग बिक गए वो बिकाऊ थे, जो बच गए हैं वो टिकाऊ हैं। यही कारण है कि अब हमारा नारा है 'बिकाऊ नहीं टिकाऊ चाहिए, फिर से कमलनाथ सरकार चाहिए।'