कार की डिक्की में छिपाकर ले जा रहे थे अवैध शराब, पुलिस ने 6 लाख रुपए का माल जब्त कर चार को हिरासत में लिया

Posted By: Himmat Jaithwar
7/29/2020

अवैध शराब लेकर सिमरोल से जा रहे चार युवकों को पुलिस ने घेराबंदी कर देर रात गिरफ्तार किया। पुलिस ने कार रुकवाई तो डिक्की में बड़ी मात्रा में शराब भरी हुई थी। पुलिस को इनके पास से शराब सहित छह लाख रुपए का माल मिला है।

मुखबिर ने पुलिस काे बताया कि कुछ अज्ञात व्यक्ति कार एमपी 09 एचडी 6177 से थाना सिमरोल क्षेत्र से अवैध शराब लेकर जा रहे हैं। सूचना के बाद सिमरोल पुलिस घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा। पुलिस ने छोटू पिता कैलाश बछानिया निवासी रूपनगर बांगड़दा रोड इंदौर, कैलाश पिता गुलाब सिंह निवासी न्यू गोविंद कॉलोनी इंदौर, रितेश पिता भवर सिंह नागर निवासी तिंछा फॉल सिमरोल इंदौर और अमीन उर्फ अमन पिता अनीश सिद्दीकी निवासी सिरपुर इंदौर को शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस को 15 पेटी शराब मिली है। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर कार, बाइक और शराब जब्त कर ली है। पुलिस ने जब्त माल की कीमत करीब छह लाख रुपए बताई है।



Log In Your Account